राजस्थान का करा नाम रोशन , प्रदेश के तीन खिलाड़ी एशियन चैंपियनशिप की भारतीय टीम में
अंडर-16 एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में हुआ चयन
राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का कतर की राजधानी दोहा में 12 से 15 जून तक आयोजित होनी वाली अंडर-16 एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में चयन हुआ है।
जयपुर। राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का कतर की राजधानी दोहा में 12 से 15 जून तक आयोजित होनी वाली अंडर-16 एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में चयन हुआ है।
लोकेन्द्र को भारतीय टीम की कमान
भारतीय टीम में चयनित 3 खिलाड़ियों में मोहम्मद ईशान जयपुर और लोकेन्द्र सिंह और जयदीप सीकर के है। लोकेन्द्र सिंह को भारतीय टीम की कमान भी सौंपी गई है। हाल ही में ओडिशा के कटक शहर में सम्पन्न साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। उस टीम में लोकेन्द्र सिंह और जयदीप भी शामिल थे। दोनों ने भारतीय टीम की जीत में शानदार प्रदर्शन किया था। राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड और सचिव देवेन्द्र सिंह ने भारतीय टीम में चयनित तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी।
Comment List