एसीबी की जांच में दखलअंदाजी और डोटासरा को क्लीन चिट देने का कांग्रेस को अधिकार नहीं: कटारिया
कांग्रेस की बैठक में एसीबी द्वारा आरएसएस नेता निंबाराम को गिरफ्तार किए जाने का प्रस्ताव और आरएस परीक्षा में अपने करीबियों के लिए धांधली करने वाले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को क्लीन चिट देने का अधिकार कांग्रेस को नहीं है।
जयपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि कांग्रेस की मीटिंग में आरएसएस प्रचारक निंबाराम को गिरफ्तार किए जाने का प्रस्ताव और आरएएस परीक्षा में कथित धांधली कर अपने रिश्तेदारों को अधिक अंक दिलाने वाले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को क्लीन चिट देने का अधिकार कांग्रेस को नहीं है। पीसीसी में प्रदेश प्रभारी अजय माकन की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रेटर नगर निगम में बीवीजी के बकाया भुगतान की एवज में रिश्वत मांगने के कथित मामले में सहआरोपी बनाए गए निंबाराम को गिरफ्तार करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद कटारिया ने यह बयान जारी किया।
कटारिया ने कहा कि कथित बीवीजी कंपनी घूसकांड मामले में एसीबी जांच कर रही है। कोई दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई का अधिकार कांग्रेस का नहीं है। कांग्रेस को एसीबी के काम में दखलअंदाजी करने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस का यह काम नहीं है। वहीं अपने रिश्तेदारों का गलत ओबीसी सर्टिफिकेट देकर आरएएस परीक्षा में चयन करवाने के मामले में भी डोटासरा को क्लीन चिट देने का अधिकार भी कांग्रेस को नहीं है। मैं इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता हूं।
Comment List