जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पुलवामा हमले की साजिश में शामिल जैश का आतंकी लंबू ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 2 आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें से एक की पहचान जैश से जुड़े टॉप मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू के रूप में हुई है, जबकि दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 2 आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें से एक की पहचान जैश से जुड़े टॉप मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू के रूप में हुई है, जबकि दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों को बिना किसी नुकसान के अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए बधाई दी है। विजय कुमार ने बताया कि लंबू का असली नाम मोहम्मद इस्माइल अल्वी है। उसे अदनान और सैफुल्ला नाम से भी जानते हैं। कुमार के मुताबिक लंबू जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार था। वह 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले साजिश और योजना में शामिल था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। एनआईए द्वारा पेश चार्जशीट में उसका नाम शामिल था।
पुलिस ने बताया कि पुलवामा के नागबेरन-तरसार त्राल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब जंगल की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छुपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि डाचीगाम जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए, जिनसे 1 एके और एक M-4 बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों का सर्च अभियान अभी भी जारी है।
Comment List