जानलेवा हमले के मामले में गंभीरता नहीं दिखाने पर भड़के ग्रामीण, हाइवे जाम

खजवाना में जमकर बवाल, पत्थरबाजी में कुचेरा एसएचओ व लाठीचार्ज में आधा दर्जन लोग घायल

  जानलेवा हमले के मामले में गंभीरता नहीं दिखाने पर भड़के ग्रामीण, हाइवे जाम

कुचेरा थाना क्षेत्र के खजवाना गांव में बीती रात जानलेवा हमले के मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने ग्रामीण भड़क गए।

 नागौर/कुचेरा। कुचेरा थाना क्षेत्र के खजवाना गांव में बीती रात जानलेवा हमले के मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने ग्रामीण भड़क गए। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। पत्थरबाजी में कुचेरा एसएचओ घायल हो गए जबकि लाडीचार्ज में आधा दर्जन ग्रामीणोें को भी चोटे आई हैं। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया के घटना की जांच करवाई जाएगी। घायल कुचेरा एसएचओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खजवाना के ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार देर रात 5-6 नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था। बाद में हमलावर हवाई फायर कर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने पर नाराज ग्रामीणों ने खजवाना से निकल रहे स्टेट हाइवे संख्या-39 व स्टेट हाइवे-63 पर सुबह दस बजे से जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कुचेरा थानाधिकारी राजपाल सिंह व खजवाना बीट अधिकारी को हटाने की मांग रखी और धरना पर बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों से मूंडवा वृत्ताधिकारी विजय कुमार सांखला व मूंडवा तहसीलदार पेमाराम चौधरी ने वार्ता की। वार्ता में जाम हटाने को लेकर सहमति भी बनी थी, लेकिन इसी बीच पुलिस ने जबरन रास्ता खुलवाने का प्रयास किया। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। नाराज ग्रामीणों की ओर से की गई पत्थरबाजी में कुचेरा थानाधिकारी राजपालसिंह के भी सिर पर चोट लगी।

मांगों पर सहमति के बाद  आंदोलन समाप्त

खजवाना में हुए बवाल के बाद एएसपी राजेश मीना, एसडीएम सुनील पंवार, तहसीलदार पेमाराम चौधरी, सीओ विजय सांखला की ग्रामीणों के साथ बैठक हुई। खजवाना के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हनुमानराम लोमरोड़ ने बताया कि जनप्रतिनिधि मूलाराम, धारूराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में कुचेरा थानाधिकारी को हटाने, गांव में स्थाई पुलिस चौकी लगाने का प्रस्ताव भेजने, बलवीर हत्याकांड की जांच निष्पक्ष अधिकारी से करवाने सहित कई मांगों को लेकर पुलिस अधिकारियोें व ग्रामीणों के बीच सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन वापस लिया व प्रशासन ने राहत की सांस ली। 

Read More पहले दो चरणों के चुनाव में 18% उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस

 

Read More इराक में अर्धसैनिक बल के मुख्यालय पर ड्रोन हमला

पुलिस की ढिलाई से बढ़ गई नाराजगी

Read More पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक

जानकारी के अनुसार खजवाना गांव में सोमवार देर रात कुछ नकाशपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। खजवाना के जाखड़ों के मोहल्ले में हुई घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसके सिर पर बदमाशों ने हथियार से वार किया। ग्रामीणों के अनुसार गैंग में करीब 6 लोग शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि आधी रात को हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस देरी से पहुंची। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मंगलवार सुबह खजवाना से निकलने वाले स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों ने फायरिंग से पहले ग्रामीण कमलेश (40) पुत्र मांगीलाल जाखड़ को घायल कर दिया। इसके बाद फायरिंग कर भाग गए। ग्रामीणों द्वारा फोन करने पर भी पुलिस मौके पर आने से बचती रही और काफी देर बाद तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस समय पर पहुंच जाती तो बदमाश पकड़े जाते, लेकिन पुलिस की ढिलाई से आरोपी मौके से भाग गए। वहीं गत सप्ताह खजवाना में एक युवक की हत्या के बाद सोमवार रात को हुई फायरिंग से ग्रामीणों में पुलिस की कार्य शैलनी के प्रति नाराजगी बढ़ गई। 

पुलिस ने बरती सख्ती और बढ़ गया आक्रोश

घटना के विरोध में गांव के लोगों ने मंगलवार सुबह 11 बजे जाम लगा दिया व धरना देकर बैठे गए। इसी दौरान पुलिस द्वारा जबरन कार्रवाई के विरोध में गांव में चल रहा विरोध प्रदर्शन मंगलवार दोपहर 2 बजे हिंसक हो गया। बढ़ते बवाल की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना, मूण्डवा तहसीलदार पेमाराम चौधरी, मूण्डवा वृत्ताधिकारी विजयकुमार सांखला, नागौर सदर थानाधिकारी रूपाराम, मूण्डवा थानाधिकारी रिछपालसिंह, भावंडा थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत, पादू थानाधिकारी सुमन, खींवसर अशोक बिशु पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण भड़क गए व मौके पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस वाले भी जान बचाकर दौड़ते नजर आए। करीब आधे घंटे बाद जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया। जानकारी में आया हैं कि लाठीचार्ज में 6-7 ग्रामीण घायल हो गए। वहीं पत्थरबाजी में कुचेरा एसएचओ राजपालसिंह घायल हो गए व कई पुलिसकर्मियों के मामूली चोंटे आई। जिनका उपचार किया। वहीं एसएचओ को नागौर रेफर किया गया है। 

 खजवाना गांव में हुई घटना में कुचेरा थानाधिकारी घायल हुए हैं। मामले की जांच करवाई जाएगी। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - राममूर्ति जोशी, एसपी नागौर

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में बढ़ने लगा गर्मी का असर, सूर्य ने दिखाने लगा रौद्र रूप प्रदेश में बढ़ने लगा गर्मी का असर, सूर्य ने दिखाने लगा रौद्र रूप
बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश...
मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम
ठगों के मकड़जाल में उलझ रहे हैं लोग, कभी फर्जी पुलिस और ईडी बनकर तो कभी ट्रेडिंग के नाम पर ठगे लाखों रुपए 
दूसरे फेज की आधा दर्जन सीटों पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस का अधिक मतदान कराने का प्लान 
प्रदेश का सबसे ऊंचा बूथ शेरगांव, 119 मतदाता करेंगे मतदान
राजस्थान लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू, अशोक गहलोत ने डाला वोट, 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू