जम्मू-कश्मीर: कठुआ में रंजीत सागर बांध में सेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंगलवार सुबह भारतीय सेना का एक ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और रणजीत सागर बांध में गिर गया। दुघर्टना के समय हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर में पायलट और सह-पायलट दोनों सुरक्षित हैं।
कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंगलवार सुबह भारतीय सेना का एक ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और रणजीत सागर बांध में गिर गया। दुघर्टना के समय हेलीकॉप्टर नीची उड़ान पर था। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर ने पठानकोट से नियमित उड़ान भरी थी। इसके पायलट को कम ऊंचाई पर उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। हेलीकॉप्टर में पायलट और सह-पायलट दोनों सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पालयट कैप्टन जयंत जोशी तथा लैफ्टिनेंट कर्नल एएस बाथ दोनों को अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक, 3 अगस्त सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना की एविएशन स्क्वाड्रन के ध्रुव हेलीकाप्टर ने मामून कैंट से उड़ान भरी थी और रणजीत सागर डैम के ऊपर हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था। इसी दौरान वह पहाड़ी से टकराकर रंजीत सागर डैम में जा गिरा। उसी समय डैम में खड़ी बोट उन्हें बचाने के लिए जा पहुंची। पुलिस तथा प्रशासनिक कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए तथा राहत तथा बचाव कार्य तेज कर दिया। बोट और गोताखोरों की मदद से हेलीकॉप्टर की तलाश की जा रही है। बता दें कि इसी साल की शुरुआत में भी जम्मू में एक सेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। तब उसमें दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी।
Comment List