एलन मस्क को कंपनी की टॉप एग्जिक्यूटिव शिवोन जिलिस से दो जुड़वा बच्चे , कोर्ट दस्तावेजों में खुलासा
एलन ने इस खुलासे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को उनकी न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी न्यूरालिंक की टॉप एग्जिक्यूटिव शिवोन जिलिस से पिछले साल नवंबर में दो जुड़वा बच्चे हुए थे। कोर्ट के दस्तावेजों में इसका जिक्र किया गया है।
वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को उनकी न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी न्यूरालिंक की टॉप एग्जिक्यूटिव शिवोन जिलिस से पिछले साल नवंबर में दो जुड़वा बच्चे हुए थे। कोर्ट के दस्तावेजों में इसका जिक्र किया गया है।
द बिजनेस इंसाइडर ने इन दस्तावेजों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एलन और जिलिस ने अप्रैल में एक याचिका दायर की थी जिसमें यह मांग की गयी थी कि बच्चों के नाम के आखिर में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ा जाए। गत मई में उनकी यह याचिका मंजूरी कर ली गयी। एलन ने इस खुलासे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। बताया गया है कि जुड़वा बच्चों के पैदा होने से पहले ही मस्क और म्यूजीशियन क्लेयर बाउचर ने दिसंबर में सेरोगेसी के माध्यम से अपने दूसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत किया था।
Comment List