इंग्लैंड 100 रन से जीता, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं

टॉस हारकर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 246 रन बनाएं

इंग्लैंड 100 रन से जीता, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं

टॉस हारकर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 49 ओवर में 246 रन बनाए। जवाब में भारतीय पारी 38.5 ओवर में 146 रन ही बना सकी।

लंदन। बांए हॉथ के मध्यम तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली (24 पर 6) की गेंद की मदद से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 100 रन से पराजित कर तीन वन डे मैचों की शृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। टॉस हारकर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 49 ओवर में 246 रन बनाएं। जवाब में भारतीय पारी 38.5 ओवर में 146 रन ही बना सकी। पहले वनडे में आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉप्ली ने 27 रनों पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। पहले उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (0) को आउट किया और शिखर धवन (9) को बटलर के हाथों दिया।

कॉर्स ने रिषभ पंत (0) को साल्ट के हाथों देकर भारत का स्कोर 3 विकेट पर 29 रन कर दिया। इसके बाद विराट भी विली की गेंद पर बटलर को कैच थमा पवेलियन लौट गए। विराट ने 25 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक और सूर्यकुमार ने भारतीय पारी को जमाने की कोशिश की। इन्होंने पांचवे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। सूर्यकुमार (27) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद मोईन अली ने हार्दिक पांड्या को पवेलियन लौटा भारतीय टीम की मुश्किले बढ़ा दी। इसके बाद रवीन्द्र जडेजा ने 29 और शमी ने 23 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से टॉप्ली ने 6 और विली, कार्स और मोईन अली ने एक-एक सफलता हासिल की। इससे पूर्व भारत ने युजवेंद्र चहल (10 ओवर, 47 रन, चार विकेट) की शानदार गेंद के बल पर इंग्लैंड पारी को 246 रन पर समेट दिया।

इंग्लैंड पारी:    रन    गेंद 4 6
रॉय को. सूर्या बो. हार्दिक    
 
23 33 2 1

बेयरस्टो बो. चहल 

38 38 6 0
 रूट पगबाधा बो. चहल  11 21 0 0
स्टोक्स पगबाधा बो. चहल  21 23 3 0
बटलर बो. शमी    4 5 0 0
लिविंग्स्टोन स्था. श्रेयस बो. हार्दिक    33 33 2 2
मोईन को. जडेजा बो. चहल  47 64 2 2
विली को. स्था. श्रेयस बो. बुमराह 41 49 2 2
ओवर्टन अविजित    10 18 0 0
 कार्स पगबाधा बो. प्रसिद्ध   2 4 0 0
 टॉप्ली बो. बुमराह     3  7   0 0
 अतिरिक्त :   13      
कुल : 49 ओवर में 246 रन।        
विकेट पतन : 1-41 (रॉय), 2-72 (बेयरस्टो), 3-82 (रूट), 4-87 (बटलर), 5-102 (स्टोक्स), 6-148 (लिविंग्स्टोन), 7-210 (मोईन), 8-237 (विली), 9-240 (कार्स), 10-246 (टॉप्ली).        
गेंदबाजी : टॉप्ली 9.5-2-24-6, विली 9-2-27-1, कार्स 7-0-32-1, ओवर्टन 7-0-22-0, मोईन 4-0-30-1, लिविंग्स्टोन 2-1-4-1.        


 
 प्लेयर आॅफ द मैच : रीस टॉप्ली (इंग्लैंड)

Read More न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम का किया ऐलान

भारत पारी :       रन    गेंद  

4

Read More हार्दिक पांड्या को ज्यादा तवज्जो देने की जरुरत नहीं : इरफान पठान

6
रोहित पगबाधा बो. टॉप्ली    0 10 0 0
धवन को. बटलर बो. टॉप्ली 9 26 1 0
कोहली को. बटलर बो. विली   16 25 3 0
पंत बो. स्था. साल्ट बो. कार्स    0 5 0 0
सूर्या बो. टॉप्ली 27 29 1 1
हार्दिक को. लिविंग्स्टोन बो. मोईन 29 44 2 0
जडेजा बो. लिविंग्स्टोन 29 44 1 1
शमी को. स्टोक्स बो. टॉप्ली     23 28 2 1
बुमराह अविजित 2 6 0 0
चहल बो. टॉप्ली 3 13 0 0
प्रसिद्ध को. बटलर बो. टॉप्ली 0 3 0 0
अतिरिक्त :8   
कुल : 38.5 ओवर में 146 रन।    
विकेट पतन : 1-4 (रोहित), 2-27 (धवन), 3-29 (पंत), 4-31 (कोहली), 5-73 (सूर्या), 6-101 (हार्दिक), 7-140 (शमी), 8-140 (जडेजा), 9-145 (चहल), 10-146 (प्रसिद्ध).    
गेंदबाजी : टॉप्ली 9.5-2-24-6, विली 9-2-27-1, कार्स 7-0-32-1, ओवर्टन 7-0-22-0, मोईन 4-0-30-1, लिविंग्स्टोन 2-1-4-1.    

 
 

Read More T-20 World Cup : जेक फ्रेजर मक्गर्क और स्टीव स्मिथ को नहीं मिली ऑस्ट्रेेलियाई टीम में जगह

Post Comment

Comment List

Latest News

वैक्सीन साइड इफेक्ट्स की वास्तविकता से अवगत कराए केंद्र सरकार: गहलोत वैक्सीन साइड इफेक्ट्स की वास्तविकता से अवगत कराए केंद्र सरकार: गहलोत
कोविशिल्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर खबरों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से इस बारे...
मुख्यमंत्री का झारखण्ड दौरा : कांग्रेस की लूट की राजनीति ने देश को किया बर्बाद- भजनलाल
स्वास्थ्य विभाग के अफसर पहुंचे दौरे पर, बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी
कश्मीर में आए भूकंप के झटके, अभी तक नुकसान की नहीं है सूचना
सीपीआई(एम) ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
गहलोत कल से 3 राज्यों के चुनावी दौरे पर रहेंगे
चांदी 1200 रुपए और सोना 600 रुपए सस्ता