सेंसेक्स हुआ 60 हजारी, निफ्टी 18 हजारी होने को बेताब
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 381.23 अंक की छलांग लगाकर 60 हजार अंक के पार 60,059.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 104.85 अंक उछलकर 18 हजार अंक के करीब 17895.20 अंक पर रहा।
मुंबई। विदेशी बाजारों की तेजी के साथ स्थानीय स्तर पर रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों को यथावत रखने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर आज सेंसेक्स 60 हजार अंक को पार कर गया तथा निफ्टी भी 18 हजारी होने को बेताब दिखा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 381.23 अंक की छलांग लगाकर 60 हजार अंक के पार 60,059.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 104.85 अंक उछलकर 18 हजार अंक के करीब 17895.20 अंक पर रहा। इस दौरान मिडकैप 0.15 प्रतिशत बढ़कर 25,837.34 अंक पर और स्मॉलकैप 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,329.99 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3453 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1847 में तेजी जबकि 1458 में मंदी रही वहीं 148 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 23 चढ़े जबकि 27 गिर गये।
बीएसई में सात समूहों में 2.54 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 12 समूह बढ़त पर रहे। इस दौरान ऊर्जा समूह की कंपनियों ने सबसे अधिक 2.69 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इसी तरह आईटी, टेक, इंडस्ट्रियल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत अन्य के शेयर भी चढ़े। विदेशी बाजारों में तेजी रही ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.34 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 0.55 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.67 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.25 प्रतिशत की नरमी रही।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 282.56 अंक की तेजी के साथ 59,960.39 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 59,830.93 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवली के बल पर यह 60,212.30 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 59,677.83 अंक की तुलना में 0.64 चढ़कर 60,059.06 अंक पर रहा। निफ्टी भी 96.5 अंक मजबूत होकर 17,886.85 और सत्र के दौरान 17,941.85 अंक के उच्चतम और 17,840.35 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 17,790.35 के मुकाबले 0.59 प्रतिशत की तेजी लेकर 17,895.20 अंक पर रहा।
इस दौरान मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में रिलायंस 3.84 प्रतिशत, इंफोसिस 1.91, टेक महिंद्रा 1.61, एचसीएल टेक 1.21, टीसीएस 1.10, टाटा स्टील 0.89, एलटी 0.89, एक्सिस बैंक 0.63, एशियन पेंट 0.57, बजाज फिनसर्व 0.52, इंडसइंड बैंक 0.51, भारती एयरटेल 0.41, ओएनजीसी 0.34 और आईसीआईसीआई बैंक 0.11 प्रतिशत शामिल रहीं। वहीं, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.16, एनटीपीसी 1.16, कोटक बैंक 0.88, मारुति 0.88, टाइटन 0.78, एचडीएफसी बैंक 0.56 और आईटीसी ने 0.56 प्रतिशत का नुकसान उठाया।
Comment List