पेट्रोल 37 और डीजल 38 पैसे और महंगा
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग
जयपुर। पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी अनियंत्रित हो चली है। बुधवार को प्रदेश में फिर से पेट्रोल पर 37 पैसे और डीजल पर 38 पैसे की और बढ़ोतरी हो गई। जयपुर में पेट्रोल के दाम 111.91 रुपए प्रतिलीटर और डीजल के दाम करीब 103.07 रुपए प्रतिलीटर हो गए हैं। प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले 17 दिन में दू्रत गति से बढ़ते जा रहे हैं। इस अवधि में पेट्रोल करीब 3.36 रुपए और डीजल 3.80 रुपए प्रतिलीटर महंगा हुआ है। अभी आगामी दिनों में और बढ़ोतरी की आशंका है। ऐसे में महंगाई की मार आम आदमी पर और आना तय है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
ब्यूटी पैजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-6
14 Dec 2024 11:12:49
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की विनर्स को कार, स्कूटी, कैश प्राइज सहित अन्य पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
Comment List