
प्रधानमंत्री ने 44वें शतरंज ओलम्पियाड के शुरू होने की घोषणा की
187 देश हिस्सा ले रहे हैं
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मे द गेम्स बिगिन’ (खेल को शुरू होने दें) की उद्घोषणा के साथ गुरुवार को 44वें शतरंज ओलंपियाड के शुरू होने की घोषणा की।
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मे द गेम्स बिगिन’ (खेल को शुरू होने दें) की उद्घोषणा के साथ गुरुवार को 44वें शतरंज ओलंपियाड के शुरू होने की घोषणा की। मोदी ने कहा, शतरंज का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन, शतरंज के घर भारत आया है। यह टूर्नामेंट एक विशेष समय पर यहां आया है। हम इस साल औपनिवेशिक शासन से भारत की आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं। यह हमारा आजादी का अमृत महोत्सव है।
187 देश हिस्सा ले रहे हैं
शतरंज का शीर्ष आयोजन 44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से नौ अगस्त 2022 तक चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है। 1927 से आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी पहली बार भारत में और 30 साल बाद एशिया में की जा रही है। इस आयोजन में 187 देश भाग ले रहे हैं।
भारत ने अब तक का सबसे बड़ा दल उतारा
भारत इस प्रतियोगिता में अपनी अब तक की सबसे बड़ी टुकड़ी को भी मैदान में उतार रहा है जिसमें छह टीमों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं। मोदी ने तमिलनाडु और शतरंज के संबंध के बारे में कहा, तमिलनाडु में सुंदर प्रतिमाओं के साथ कई मंदिर हैं जो विभिन्न खेलों को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में कोई हारता नहीं, बल्कि खेलों में सिर्फ विजेता और भविष्य के विजेता होते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और टीमों को 44वें ओलंपियाड के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा, मे द गेम बिगिन।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List