
कॉमनवेल्थ गेम्स: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने लहराया जीत का परचम
बारबाडोस को दी 3-0 से मात
सबसे पहले हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानसेकरन ने डबल्स मैच में केविन फार्ले और टाइरेस नाइट की कैरिबियाई जोड़ी को 11-9, 11-9, 11-4 से हराकर भारत को जीत दिलायी।
बर्मिंघम। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में अपना अभियान शुरू करते हुए पहले चरण में बारबाडोस को 3-0 से मात दी। महिला टीम की दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद पुरुष टीम ने भी एक डबल्स और दो सिंगल मुकाबले जीते। सबसे पहले हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानसेकरन ने डबल्स मैच में केविन फार्ले और टाइरेस नाइट की कैरिबियाई जोड़ी को 11-9, 11-9, 11-4 से हराकर भारत को जीत दिलायी। इसके बाद 10 बार के वरिष्ठ राष्ट्रीय चैंपियन अचंत शरत कमल ने रैमन मैक्सवेल को 11-5, 11-3, 11-3 से हराकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। अंत में ज्ञानसेकरन ने एक बार फिर टाइरेस नाइट को 11-4, 11-4, 11-5 से हराकर भारत की जीत का परचम लहराया। इससे पहले भारत की मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की महिला टेबल टेनिस टीम ने पहले दौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की थी।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List