
पुलिसकर्मी को टक्कर मारने की झूठी अफवाह : डीएसपी
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
आधा दर्जन के करीब ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की थी। एक ओवरलोड वाहन से पुलिसकर्मी उतरते समय पत्थर पर पैर पड़ जाने के कारण अंधेरा होने के चलते चोटिल हो गया जिसे लेकर क्षेत्र में अफवाह चल गई कि ओवरलोड वाहन चालकों द्वारा एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी।
कामां। पहाड़ी थाना पुलिस द्वारा अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चला रखा है। जिसके तहत एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जिसे लेकर क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। डीएसपी प्रदीप यादव ने मामले का खुलासा करते हुए ओवरलोड वाहन द्वारा टक्कर मारने की बात को अफवाह करार देते हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि भरतपुर आईजी एवं भरतपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है। सोमवार रात्रि को पहाड़ी थाना पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चला रखा था। आधा दर्जन के करीब ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की थी। एक ओवरलोड वाहन से पुलिसकर्मी उतरते समय पत्थर पर पैर पड़ जाने के कारण अंधेरा होने के चलते चोटिल हो गया जिसे लेकर क्षेत्र में अफवाह चल गई कि ओवरलोड वाहन चालकों द्वारा एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए डीएसपी प्रदीप यादव ने पूरे मामले का खुलासा किया है। डीएसपी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि क्षेत्र के लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें और पुलिस प्रशासन का कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण रूप से सहयोग करें।
कामां फोटो नंबर दो।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List