नीतिगत दरों में वृद्धि से शेयर बाजार में बढ़त

बिकवाली ने बाजार की गति धीमी कर दी

नीतिगत दरों में वृद्धि से शेयर बाजार में बढ़त

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89.13 अंक की मामूली बढ़त लेकर 58387.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.50 अंक बढ़कर 17397.50 अंक पर रहा।

मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दरों में आधी फीसदी की वृद्धि से सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त में रहे। आरबीआई ने उम्मीद के अनुरूप द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में आधी फीसदी की बढ़ोतरी की। इससे शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी रही, लेकिन यूटिलिटीज, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पावर समेत 10 समूहों में हुई बिकवाली ने बाजार की गति धीमी कर दी। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89.13 अंक की मामूली बढ़त लेकर 58387.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.50 अंक बढ़कर 17397.50 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत मजबूत होकर 24,479.05 अंक और स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत की तेजी लेकर 27,605.08 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3509 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1866 में लिवाली, जबकि 1482 में बिकवाली हुई। 161 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी 28 कंपनियां हरे, जबकि 22 लाल निशान पर रही।

बीएसई में नौ समूहों में लिवाली, जबकि शेष 10 में बिकवाली का दबाव रहा। बेसिक मैटेरियल्स 0.89, एफएमसीजी 0.19, वित्त 0.33, आईटी 0.72, दूरसंचार 1.34, बैंकिंग 0.47, रियल्टी 0.23 और टेक समूह के शेयर 0.82 प्रतिशत बढ़े। सीडीजीएस 0.45, हेल्थकेयर 0.29, यूटिलिटीज 1.86, ऑटो 1.12, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.84, और पावर समूह के शेयर 1.59 प्रतिशत गिर गए।

Post Comment

Comment List

Latest News