अवैध खनन पर सीएस का सख्त: खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
शर्मा ने सचिवालय में अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिलों में की गई कार्रवाइयों की समीक्षा की।
राज्य सरकार अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए गंभीर है।
जयपुर। प्रदेश में खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शुक्रवार को संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। शर्मा ने सचिवालय में अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिलों में की गई कार्रवाइयों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि खान विभाग, पुलिस विभाग और कलक्टर संयुक्त रूप से जिलों में अवैध खनन के चिह्नित स्थानों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर अवैध खनन कर रहे खनन माफिया को टारगेट कर उनपर कार्रवाई की जाए और अवैध खनन में प्रयोग की जा रही मशीनरी को भी जब्त किया जाए, तभी खनन पर प्रभावी रोक लगाया जाना संभव होगा। उन्होंने आगामी दिनों में त्योहारों और विभिन्न धार्मिक यात्राओं के मद्देनजर सभी जिलों में साम्प्रदायिक और सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
राज्य सरकार है गंभीर:
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए गंभीर है। सभी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक योजना बनाकर खनन माफिया पर बिना किसी दबाव के सख्त कार्रवाई करें। मुख्य सचिव ने कहा कि खान विभाग द्वारा जिलों में अवैध खनन के कुल 705 मामले चिह्नित किए गए हैं। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक साथ मिलकर अवैध खनन के चिह्नित क्षेत्रों का दौरा करें, ताकि अवैध खनन करने वालों में भय पैदा हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों में अवैध खनन के विरुद्ध दर्ज एफआईआर के मामलों को लम्बित नहीं रहने दें। इन मामलों में तुरंत प्रभाव से कानून सम्मत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बिना पट्टे या लाइसेंस के खनन करने के अतिरिक्त ऐसे वैध खनन पट्टे धारकों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाए जो अपने लीज क्षेत्र को छोड़कर आस-पास के स्थानों पर खनन कर रहे हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List