अवैध खनन पर सीएस का सख्त: खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

शर्मा ने सचिवालय में अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिलों में की गई कार्रवाइयों की समीक्षा की।

अवैध खनन पर सीएस का सख्त:  खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

राज्य सरकार अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए गंभीर है।

जयपुर। प्रदेश में खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शुक्रवार को संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। शर्मा ने सचिवालय में अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिलों में की गई कार्रवाइयों की समीक्षा की।


उन्होंने कहा कि खान विभाग, पुलिस विभाग और कलक्टर संयुक्त रूप से जिलों में अवैध खनन के चिह्नित स्थानों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर अवैध खनन कर रहे खनन माफिया को टारगेट कर उनपर कार्रवाई की जाए और अवैध खनन में प्रयोग की जा रही मशीनरी को भी जब्त किया जाए, तभी खनन पर प्रभावी रोक लगाया जाना संभव होगा। उन्होंने आगामी दिनों में त्योहारों और विभिन्न धार्मिक यात्राओं के मद्देनजर सभी जिलों में साम्प्रदायिक और सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।


राज्य सरकार है गंभीर:
 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए गंभीर है। सभी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक योजना बनाकर खनन माफिया पर बिना किसी दबाव के सख्त कार्रवाई करें। मुख्य सचिव ने कहा कि खान विभाग द्वारा जिलों में अवैध खनन के कुल 705 मामले चिह्नित किए गए हैं। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक साथ मिलकर अवैध खनन के चिह्नित क्षेत्रों का दौरा करें, ताकि अवैध खनन करने वालों में भय पैदा हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों में अवैध खनन के विरुद्ध दर्ज एफआईआर के मामलों को लम्बित नहीं रहने दें। इन मामलों में तुरंत प्रभाव से कानून सम्मत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बिना पट्टे या लाइसेंस के खनन करने के अतिरिक्त ऐसे वैध खनन पट्टे धारकों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाए जो अपने लीज क्षेत्र को छोड़कर आस-पास के स्थानों पर खनन कर रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें