आज से प्रदेश के सभी स्कूल 6 जून तक बंद, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस कारण शिक्षण कार्य पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में राज्य सरकार ने प्रदेशभर के सरकारी और निजी स्कूलों में 22 अप्रैल से 6 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। सरकार ने यह फैसला कोरोना के चलते लिया है।
जयपुर। कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस कारण शिक्षण कार्य पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में राज्य सरकार ने प्रदेशभर के सरकारी और निजी स्कूलों में 22 अप्रैल से 6 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। सरकार ने यह फैसला कोरोना के चलते लिया है। दरअसल, कोविड-19 के चलते 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। हालांकि कोरोना के चलते स्कूलों को तीन मई तक पहले ही बंद किया गया है। उधर, दिल्ली सरकार ने अपने यहां के स्कूलों में 9 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है।
ग्रीष्मावकाश की अवधि 45 दिन
स्कूलों में बोर्ड परीक्षा और होम एग्जाम के बाद मई-जून में करीब 45 दिन के ग्रीष्मावकाश किए जाते हैं। ग्रीष्मावकाश 16 मई से शुरू होते हैं, जो कि जून के अंतिम सप्ताह तक चलते हैं। वर्तमान परिस्थितियों के चलते सरकार ने अप्रैल में ही ग्रीष्मावकाश कर दिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी के आदेशों के अनुसार स्कूलों में 6 जून तक अवकाश रहेगा, लेकिन शिक्षकों को समय-समय पर जारी होने वाले जिला प्रशासन के आदेशों की पालना करनी होगी।
शिक्षकों के लिए यह निर्देश
वर्तमान में कोविड ड्यूटी में लगे शिक्षक जिला कलेक्टर या एसडीएम की अनुमति के बाद ही ग्रीष्मावकाश पर जा सकेंगे। इस दौरान भी शिक्षकों को अलर्ट मोड में रहना होगा। आपातकालीन परिस्थितियों में जिला प्रशासन की ओर से संबंधित शिक्षकों को निर्देशों का पालन करना होगा।
संस्थान प्रधान को किया अधिकृत
सभी संस्थान प्रधानों को विभाग की ओर से जारी होने वाले आगामी निर्देशों के अनुरूप विद्यालय संबंधी कार्य (शैक्षिक, प्रवेश और परीक्षा सहित अन्य) के लिए अपने स्टॉफ को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए बुलाने के लिए अधिकृत किया गया है।
वर्तमान में प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। शिक्षा विभाग ने 22 अप्रैल से 6 जून तक प्रदेश के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
-गोविन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा राज्यमंत्री
Comment List