कार चालक ने पदयात्रियों को रौंदा, दो लोगों की मौत
सूचना पर भुसावर थाना प्रभारी मदनलाल मीना मय जाप्ता के पहुंचे और सभी को महवा एव भुसावर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
थाना प्रभारी मदनलाल मीना ने बताया कि जयपुर नेशनल हाइवे पर गाव कमालपुरा व उलूपुरा के मध्य सोमवार को एक कार चालक ने मेहन्दीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे दो पैदल यात्रियों टक्कर मार दी। हादसा में दोनो पदयात्रियों की मृत्यु हो गई।
भुसावर। जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे स्थित गाव कमालपुरा-उलूपुरा के मध्य एक कार चालक ने आवारा जानवरों से स्वयं का बचाव करते हुए पदयात्रियो को रौंद डाला। हादसे में दो पदयात्रियो की मौत हो गई तथा एक यात्री घायल हो गया। शेष यात्री बाल-बाल बच गए। ये पदयात्रा हलैना से मेहन्दीपुर बालाजी जा रही थी। सूचना पर भुसावर थाना प्रभारी मदनलाल मीना मय जाप्ता के पहुंचे और सभी को महवा एव भुसावर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दो यात्रियों को मरा घोषित कर दिया तथा तीसरे यात्री की उपचार कर घर भेज दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा और कार को जप्त कर लिया। हादसा की भनक लगते ही हलैना में हा हा कार मच हया और जिसने सुना वह घटना स्थल एव भुसावर व महवा के अस्पताल की ओर दौड़ लिया। मरने वाले यात्रियों के परिजनों का बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी मदनलाल मीना ने बताया कि जयपुर नेशनल हाइवे पर गाव कमालपुरा व उलूपुरा के मध्य सोमवार को एक कार चालक ने मेहन्दीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे दो पैदल यात्रियों टक्कर मार दी। हादसा में दोनो पदयात्रियों की मृत्यु हो गई। सूचना पर मय जाप्ता के पहुंचे जहां घायल हलैना निवासी ज्ञानी सैनी पुत्र पुरन माली और बन्नो पुत्र दरयान जाट को आनन-फानन में महवा और भुसावर और महवा के सरकारी ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया। भुसावर पुलिस ने दौसा जिले के महवा के सरकारी अस्पताल पहुंच कर ज्ञानी सैनी पुत्र पूरन माली का और दूसरे मृतक बन्नो पुत्र दरयाव जाट का भुसावर में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त कर खेड़ली मोड़ पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया। कार चालक मौके से फरार है ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List