ESI मॉडल हॉस्पिटल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत

ESI मॉडल हॉस्पिटल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत

सप्ताह का उद्देश्य कार्यस्थल पर ईमानदारी, पारदर्शिता एवम सत्यनिष्ठा से सेवाभाव को बढ़ावा देना है

जयपुर। अजमेर रोड स्थित ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल में 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा के साथ मंगलवार को की गई । इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अल्का पाल ,उपाधीक्षक डॉ आर पी मीणा सहित सभी हॉस्पिटल स्टाफ,मरीजों एवम उनके परिजनों ने इस शपथ में भाग लिया ।


नोडल अधिकारी डॉ अखिलेश जैन ने बताया कि सप्ताह के दौरान अतिथि वक्ता के रूप में  बी एल सोनी,महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,राजस्थान,एक सेमिनार को संबोधित करेंगे । इस दौरान एक वाक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा तथा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ एक इंटरेक्टिव सेशन भी रखा जाएगा। सप्ताह का उद्देश्य कार्यस्थल पर ईमानदारी, पारदर्शिता एवम सत्यनिष्ठा से सेवाभाव को बढ़ावा देना है और ईएसआई हॉस्पिटल ऐसे सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम करने में हमेशा अग्रणी रहा है।

Post Comment

Comment List