दुकान के बाहर पार्क करने के 5 मिनट में ही चोरी की ऑल्टो कार, चोर गिरफ्तार
भियुक्त 2018 से लगातार करधनी इलाके में अलग जगह रह कर चोरी करता है
जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जिसने दुकान के बाहर पार करने के 5 मिनट के अंतराल में ही अल्टो कार को चोरी कर लिया था पुलिस उपायुक्त पश्चिम रिचा तोमर ने बताया कि 17 अक्टूबर 2021 को मदनलाल शर्मा निवासी कालवाड रोड करधनी ने रिपोर्ट दी मेरी अल्टो कार सफेद रंग की जिसकी छत पर लगेज भी लगा है 15 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे गोविंदपुरा स्टैंड के पास आर एस पैराडाइज के पास लक्ष्मी मोटर्स के बाहर खड़ी की थी बाहर आकर देखा तो कार नहीं मिली इस पर टीम ने जांच कर शातिर वाहन चोर पारस मीणा निवासी शिव जी का मंदिर के पास शेखावत मार्ग करधनी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी की ऑल्टो कार बरामद कर ली। अभियुक्त 2018 से लगातार करधनी इलाके में अलग जगह रह कर चोरी करता है अभी 2 दिन की मजदूरी करता है रात के समय फेब्रिकेशन की दुकानों के बाहर से लोहे की जालियां आरसीसी की फर्म चोरी करने का अभ्यस्त अपराधी है
Comment List