दिवाली और भाईदोज पर भी खुलेंगे स्मारक

दिवाली और भाईदोज पर भी खुलेंगे स्मारक

दूसरी ओर गुरुवार को दीपावली पर नाहरगढ़ जैविक उद्यान और चिड़ियाघर पर्यटकों के अवलोकनर्थ बंद रहेंगे।

जयपुर। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन आने वाले जयपुर के स्मारक और संग्रहालय दिवाली और भाईदोज पर पर्यटकों के अवलोकन के लिए खुले रहेंगे। ताकि त्योहार पर भी पर्यटक ऐतिहासिक इमारतों को निहार सकें। क्यूँकि अन्य राज्यों से इस समय पर्यटक परिवार सहित गुलाबी नगरी घूमने आते हैं। विभाग के अधीन आने वाले स्मारक अपने नियत समय पर खुलेंगे। साथ ही सायं 5.30 बजे बंद हो जाएँगे। दूसरी ओर गुरुवार को दीपावली पर नाहरगढ़ जैविक उद्यान और चिड़ियाघर पर्यटकों के अवलोकनर्थ बंद रहेंगे। वहीं 5 अक्टूबर को ये पर्यटकों की विज़िट के लिए फिर से खोल दिए जाएँगे।

Post Comment

Comment List