हरियाणा से जयपुर आई युवती से दौसा में चलती कार में गैंगरेप

हरियाणा से जयपुर आई युवती से दौसा में चलती कार में गैंगरेप

सहेली से मिलने आई थी, दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता को सड़क किनारे पटक गए, सहेली के दोस्त ने अपने दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम

 दौसा। कोतवाली थानान्तर्गत गत रात एक युवती के साथ चलती कार में सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी दुष्कर्म करने के बाद युवती को मारपीट कर उसे बजोरी बायपास के पास कार से पटक फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को श्री रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 

दौसा घुमाने के बहाने लेकर गए
पुलिस ने बताया कि तीस वर्षीय पीड़िता गुरुग्राम से जयपुर अपनी दोस्त के मिलने आई थी। पीड़िता ने दोस्त के साथ रहने वाले युवक बाबूलाल ने उसे दौसा घुमाने के लिए कहा, जिस पर दोनों सहेलियां तैयार हो गई। दोनों युवतियां बाबूलाल के साथ दौसा के लिए रवाना हो गई, पीड़िता की दोस्त किसी काम का बहाना बनाकर रास्ते में ही उतर गई तथा बाबूलाल पीड़िता को कार में बिठाकर दौसा के लिए रवाना हो गया। इस दौरान जयपुर-दौसा के बीच युवक के अपने तीन साथियों को कार में बिठा लिया तथा उसे दौसा ले आए। दौसा पहुंचने के बाद चारों युवकों ने पीड़िता के साथ चलती कर में सामुहिक दुष्कर्म किया एवं दुष्कर्म करने के बाद से मारपीट कर बजौरी बायपास के समीप पटक कर फरार हो गए।


दोस्त ने दिया दगा
पीड़िता अपनी सहेली ने मिलने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम से जयपुर आई थी। पीड़िता की दोस्त ने ही बाबूलाल से परिचय कराया था, उसकी सहमति के बाद ही वह दौसा घूमने के लिए तैयार हुई थी। लेकिन पीड़िता की दोस्त किसी काम के बहाने से बीच रास्ते में ही उतर गई।  

वाहन चालक ने दी पुलिस को सूचना
इधर बायपास से गुजरने वाले एक वाहन चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को बायपास पर एक घायल युवती के पडेÞ होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा पीड़िता को श्री रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। मामले में महिला अपराधा शाखा के पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीम जयपुर के लिए रवाना की गई है।

Post Comment

Comment List