बिल गेट्स-मेलिंडा ने शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा की, साथ मिलकर करते रहेंगे परोपकार के काम
विश्व के सबसे अधिक अमीर एवं माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने अपने वैवाहिक जीवन के 27 साल गुजारने के बाद तलाक लेने की घोषणा की है। गेट्स दंपती दांपत्य सूत्र से अलग होने के बावजूद दुनिया के सबसे बड़े निजी चैरिटेबल फाउंडेशन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के मिलकर काम करते रहेंगे।
सिएटल। विश्व के सबसे अधिक अमीर एवं माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने अपने वैवाहिक जीवन के 27 साल गुजारने के बाद तलाक लेने की घोषणा की है। गेट्स दंपती दांपत्य सूत्र से अलग होने के बावजूद दुनिया के सबसे बड़े निजी चैरिटेबल फाउंडेशन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के मिलकर काम करते रहेंगे।
दंपती ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में कहा कि वे अपने फाउंडेशन के लिए एक साथ काम करते रहेंगे, लेकिन हमें नहीं लगता कि एक दपंती के रूप में हम जीवन के आगामी समय में साथ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अब जीवन के एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं और ऐसे में परिवार के लिए निजता अपरिहार्य है।
उन्होंने कहा कि हमने तीन बच्चों की परवरिश की है और एक ऐसी संस्था को आकार दिया है, जो दुनियाभर में लोगों को स्वस्थ एवं बेहतर जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए काम करती है। उल्लेखनीय है बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर से अधिक है।
Comment List