सावधान रहें, बढ़ रहा कोरोना संक्रमण 16 नए रोगी, अकेले जयपुर में 12 शिकार
प्रदेश में शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने और लोगों की लापरवाही से तीन दिन से कोरोना संक्रमण शनै-शनै बढ़ रहा है
जयपुर। प्रदेश में शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने और लोगों की लापरवाही से तीन दिन से कोरोना संक्रमण शनै-शनै बढ़ रहा है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। लापरवाही फिर कोरोना लहर ला सकती है। रविवार को प्रदेश में 16 नए रोगी मिले हैं। इनमें अकेले जयपुर में 12 नए शिकार हुए हैं। इसके अलावा अजमेर में 2, कोटा-नागौर में 1-1 नए रोगी सामने आए हैं।
हालांकि प्रदेश में मौतों से राहत बरकरार है। प्रदेश में रविवार को 106वें दिन भी कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है, लेकिन रिकवरी रेट नए मरीजों के मुकाबले कम हो गई है। रविवार को भी केवल 5 ही मरीज रिकवर हुए हैं। इसके लिए एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर प्रदेश में 82 हो गई है। जयपुर में एक्टिव केस पचास पार होकर 53 जा पहुंचे हैं। इसके अलावा अजमेर में 9, बीकानेर में 7, बाड़मेर में 5, जोधपुर में 3, गंगानगर-भीलवाड़ा-अलवर-कोटा-नागौर में 1-1 एक्टिव केस हैं। अभी 24 जिले कोरोना फ्री है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List