IND vs AUS T-20 मैच की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़, 6 लोग घायल

तीसरे टी20 मैच की टिकटों की बिक्री के दौरान हुई भगदड़

IND vs AUS T-20 मैच की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़, 6 लोग घायल

2 महिलाओं सहित कम से कम 6 प्रशंसक मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यहां बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच उप्पल के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी20 मैच की टिकटों की बिक्री के दौरान जिमखाना मैदान में भगदड़ हुई, जिसमें 2 महिलाओं सहित कम से कम 6 प्रशंसक मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यहां बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसियेशन (एचसीए) को टिकटों की बिक्री के लिये आठ से 10 काउंटर लगाने थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ 2 काउंटर खोले। पुलिस ने यह भी कहा कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के कुप्रबंधन के कारण जिमखाना मैदान में भगदड़ की घटना हुई। 

तेलंगाना के खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि टी20 के लिए कालाबाजारी में टिकट बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने मैच की व्यवस्था को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही उन्होंने टिकटों की बिक्री एवं स्टेडियम में दर्शकों के इंतजाम संबंधी रिपोर्ट तलब की।

इससे पहले एचसीए ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि 22 सितंबर को जिमखाना ग्राउंड में टिकट ऑफलाइन खरीदारी के लिए पूर्वाह्न 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध होंगे। लोग सुबह से ही टिकट खरीदने के लिए कतार में लग गए थे। जब कि पेटीएम ऐप के जरिए 15 सितंबर को ऑनलाइन टिकटों की बिक्री मिनटों में ही खत्म हो गयी थी।

Read More रोहित टेस्ट, राहुल वनडे और सूर्या टी-20 में संभालेंगे कमान

Post Comment

Comment List

Latest News

Rajasthan CM Face Race: वसुन्धरा राजे को दिल्ली से आया बुलावा, देर शाम हुई रवाना, आज होगी तस्वीर साफ Rajasthan CM Face Race: वसुन्धरा राजे को दिल्ली से आया बुलावा, देर शाम हुई रवाना, आज होगी तस्वीर साफ
राजस्थान में चुनाव परिणाम के तीन दिन हो गए हैं, लेकिन बहुमत में आई भाजपा किसे सीएम बनाएगी, इसे लेकर...
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: देर रात मांगों पर बनी सहमति धरना खत्म, पोस्टमार्टम हुआ
लाइब्रेरी डे पर शिक्षा विभाग की पहली बार पहल
वैक्स म्यूजियम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का वैक्स स्टेच्यू प्रदर्शित 
किरोड़ी मीणा ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग
राजस्व वसूली का 100 फीसद लक्ष्य हो प्राप्त : सावंत
भारतीय मानक ब्यूरो में अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति की बैठक