महिला थानाप्रभारी ने नाकाबंदी में तस्करों को पकड़ा दस लाख रुपए लेकर छोड़ा

महिला थानाप्रभारी ने नाकाबंदी में तस्करों को पकड़ा दस लाख रुपए लेकर छोड़ा

अपराधियों से पुलिस की मिलीभगत और डीजीपी की सख्ती

जयपुर, सिरोही। अपराधियों से मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीजीपी मोहन लाल लाठर की सख्त कार्रवाई जारी है। ताजा मामला सिरोही जिले के बरलूट थानाप्रभारी और तीन कांस्टेबल का है। इन सभी के खिलाफ डीजीपी ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार सिरोही की बरलूट महिला थानाप्रभारी सीमा जाखड़, कांस्टेबल हनुमान, सुरेश और ओमप्रकाश बरलूट थाना इलाके में जावाल के पास गत 14 नवंबर की शाम करीब छह बजे नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान एक कीया गाड़ी वहां पहुंची। पुलिस टीम ने उसे रोककर जांच की। गाड़ी में 1041 किलोग्राम डोडा मिला। फिर टीम ने  गाड़ी और डोडा तो कब्जे में ले लिया, लेकिन आरोप है कि कार सवार दो तस्करों से दस लाख रुपए लेकर उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद सीमा जाखड़ ने एसपी धर्मेन्द्र सिंह को सूचना दी कि नाकाबंदी में मादक पदार्थ तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं। उन्होंने गाड़ी और मादक पदार्थ जब्त कर लिया है। उधर, जब इस संबंध में सीआई सीमा जाखड़ से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। बताया गया कि सीमा जाखड़ की कुछ दिनों बाद ही शादी है।


दिन में चला पता, रात को सस्पेंड

एसपी सिरोही धर्मेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि बरलूट थानाप्रभारी और कांस्टेबलों ने तस्करों को छोड़ दिया है। मामले की जांच सीओ सिरोही को दी गई तो प्रथम दृष्टया थानाप्रभारी और तीनों कांस्टेबल दोषी पाए गए हैं। सिंह ने खुद थाने पहुंचकर सोमवार रात करीब 11 बजे सीआई सीमा जाखड़, कांस्टेबल हनुमान, सुरेश और ओमप्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया।


होटल के पास हुआ सौदा, बस में बैठाकर किया रवाना
जानकारी के अनुसार नाकाबंदी में पकड़े गए तस्करों से पुलिस टीम ने सौदा करने के लिए होटल रामदेव के पास मीटिंग की। यहां काफी देर तक वह रुके रहे। पुलिस टीम ने सौदा तय हो जाने के बाद दोनों तस्करों से उनका मोबाइल ले लिया और उन दोनों को उनके गंतव्य स्थान पर जाने के लिए बस में बैठाकर रवाना कर दिया। पुलिस टीम होटल के पास सीसीटीवी कैमरे खंगालकर वहां के मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर रही है।


तस्करों को छोड़कर गाड़ी और 1041 किलो डोडा किया बरामद : थानाप्रभारी और तीन कांस्टेबल सस्पेंड, जांच शुरू

सिरोही के बरलूट महिला थानाप्रभारी ने नाकाबंदी में मादक पदार्थ तस्करों को पकड़कर छोड़ दिया और गाड़ी समेत मादक पदार्थ जब्त कर लिया। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू की है। जांच के बाद इन सभी को बर्खास्त करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अपराधियों से मिलीभगत करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं बख्शा जाएगा। - मोहन लाल लाठर, डीजीपी, राजस्थान

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं