लड़कियों के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, पीछा करने पर निकले एलन कोचिंग व फिजिक्सवाला के स्टूडेंट्स

पुलिस को देख भागे और दीवार से जा टकराए, घायलों को एमबीएस में कराया भर्ती

लड़कियों के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, पीछा करने पर निकले एलन कोचिंग व फिजिक्सवाला के स्टूडेंट्स

देर रात डेढ़ बजे शहर की सड़कों पर अंधाधुंध कार दौड़ा रहे थे और लड़कियां चीख रही थी।

कोटा। गुरुवार रात डेढ़ बजे बदमाशों द्वारा लड़कियों के अपहरण की सूचना मिलने पर कुन्हाड़ी पुलिस ने कार का पीछा किया तो तेज रफ्तार कार बेरियर तोड़ अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकराई। इस घटना में दो छात्र व दो छात्राएं घायल हो गई। इनमें से एक स्टूडेंट एलन कोचिंग सेंटर का है जबकि तीन अन्य फिजिक्सवाला कोचिंग से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। यह चारों स्टूडेंट्स देर रात डेढ़ बजे शहर की सड़कों पर अंधाधुंध कार दौड़ा रहे थे और लड़कियां चीख रही थी। चारों को पुलिस ने देर रात एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। 

पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे कंट्रोलरूम से सूचना मिली कि कुन्हाड़ी क्षेत्र से एक कार में कुछ बदमाशों ने दो लड़कियों का अपहरण कर लिया है। कार से लड़कियों की बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही है। कार नयापुरा से कुन्हाड़ी की तरफ जा रही थी। पुलिस ने उनका पीछा किया तो कार को चालक ने बेरिकोट तोड़ कर सुवालका मल्टी में घुसा दिया। वहां पुलिस पहुंची तो यह कार लेकर भागने लगे और एक दीवार से जा टकराए। कार में दो छात्र व दो छात्राएं सवार थे। सभी घायलों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर इनकी पहचान अंशुल अनुराग (18)  निवासी नवादा बिहार हाल एलन कोचिंग संस्थान का छात्र कुन्हाड़ी , शुभम  (21) निवासी बिहार फिजिक्सवाला कोचिंग से ऑनलाइन जेईई की तैयारी कर रहा है। इसी के साथ छात्रा निखिल चंद्रा(18) निवासी प्रयाग राज,व कृष्णा कुमारी(18) निवासी बिहार हाल लैन्डमार्क सिटी कोटा से आनलाइन नीट की तैयारी कर रहे थे।  

इनका कहना है
एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक गोविंद माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी तथा राजेश माहेश्वरी एवं हैड नितिश शर्मा तथा फिजिक्सवाला कोचिंग के हैड दिनेश जैन से इस मामले में फोन पर संपर्क किया तो कॉल रिसीव नहीं किया गया। वाट्सएप पर मैसेज भी दिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और...
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल
अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर किया प्रताड़ित : भारत सरकार इस हादसे का करे विरोध, खेड़ा बोले- पहले जब ऐसा हुआ था, तो कांग्रेस ने अमेरिकी राजदूतों की बंद कर दी थी सुविधाएं 
ब्राजील में पशु मेले में टूटा रिकॉर्ड : भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड़ रुपए में बिकी, लंबे समय तक खाना स्टोर करके रखने में सक्षम इस नस्ल की गाय
बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम