लड़कियों के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, पीछा करने पर निकले एलन कोचिंग व फिजिक्सवाला के स्टूडेंट्स

पुलिस को देख भागे और दीवार से जा टकराए, घायलों को एमबीएस में कराया भर्ती

लड़कियों के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, पीछा करने पर निकले एलन कोचिंग व फिजिक्सवाला के स्टूडेंट्स

देर रात डेढ़ बजे शहर की सड़कों पर अंधाधुंध कार दौड़ा रहे थे और लड़कियां चीख रही थी।

कोटा। गुरुवार रात डेढ़ बजे बदमाशों द्वारा लड़कियों के अपहरण की सूचना मिलने पर कुन्हाड़ी पुलिस ने कार का पीछा किया तो तेज रफ्तार कार बेरियर तोड़ अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकराई। इस घटना में दो छात्र व दो छात्राएं घायल हो गई। इनमें से एक स्टूडेंट एलन कोचिंग सेंटर का है जबकि तीन अन्य फिजिक्सवाला कोचिंग से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। यह चारों स्टूडेंट्स देर रात डेढ़ बजे शहर की सड़कों पर अंधाधुंध कार दौड़ा रहे थे और लड़कियां चीख रही थी। चारों को पुलिस ने देर रात एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। 

पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे कंट्रोलरूम से सूचना मिली कि कुन्हाड़ी क्षेत्र से एक कार में कुछ बदमाशों ने दो लड़कियों का अपहरण कर लिया है। कार से लड़कियों की बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही है। कार नयापुरा से कुन्हाड़ी की तरफ जा रही थी। पुलिस ने उनका पीछा किया तो कार को चालक ने बेरिकोट तोड़ कर सुवालका मल्टी में घुसा दिया। वहां पुलिस पहुंची तो यह कार लेकर भागने लगे और एक दीवार से जा टकराए। कार में दो छात्र व दो छात्राएं सवार थे। सभी घायलों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर इनकी पहचान अंशुल अनुराग (18)  निवासी नवादा बिहार हाल एलन कोचिंग संस्थान का छात्र कुन्हाड़ी , शुभम  (21) निवासी बिहार फिजिक्सवाला कोचिंग से ऑनलाइन जेईई की तैयारी कर रहा है। इसी के साथ छात्रा निखिल चंद्रा(18) निवासी प्रयाग राज,व कृष्णा कुमारी(18) निवासी बिहार हाल लैन्डमार्क सिटी कोटा से आनलाइन नीट की तैयारी कर रहे थे।  

इनका कहना है
एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक गोविंद माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी तथा राजेश माहेश्वरी एवं हैड नितिश शर्मा तथा फिजिक्सवाला कोचिंग के हैड दिनेश जैन से इस मामले में फोन पर संपर्क किया तो कॉल रिसीव नहीं किया गया। वाट्सएप पर मैसेज भी दिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र : केन्द्र-दिल्ली सरकार के बीच 50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है मेट्रो, सफर में छात्रों को मिले छूट  अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र : केन्द्र-दिल्ली सरकार के बीच 50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है मेट्रो, सफर में छात्रों को मिले छूट 
छात्रों पर वित्त्तीय बोझ कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी की रियायतें देने का...
गोविंद डोटासरा ने केन्द्र पर साधा निशाना : अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है किसान, हठधर्मिता छोड़कर उनसे बातचीत करें सरकार
सार्वजनिक निर्माण विभाग में 396 तबादले : कई अधिकारी-कर्मचारी निरस्त कराने की कोशिश में जुटे
अशोक गहलोत का हमला : भाजपा-आरएसएस का ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का अभियान जारी, मजाक बनकर रह गए ऐसे लोग 
नियम आधारित व्यवस्था में उथल-पुथल को देखते हुए ठोस प्रतिक्रिया जरूरी, राजनाथ सिंह ने देश की महत्वपूर्ण क्षमता को बढ़ाने पर दिया बल
ओम बिरला ने किया भारत सोलर एक्स्पो का शुभारंभ, कहा- सोलर हब बनेगा राजस्थान 
शिक्षा विभाग ने 250 स्कूलों को किया मर्ज, 200 स्कूलों में नामांकन शून्य