सीएमए का परिणाम घोषित, फाइनल में 7 व इन्टर मीडिट में 4 विद्यार्थियों को मिली ऑल इंडिया रैंक

71 विद्यार्थियों ने सीएमए फाइनल कम्पलीट की पास

सीएमए का परिणाम घोषित, फाइनल में 7 व इन्टर मीडिट में 4 विद्यार्थियों को मिली ऑल इंडिया रैंक

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की जून 2022 में हुई थी। इन्टर मीडिएट परीक्षा में कुल 837 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें से 186 पास हुए यानी 22.22 प्रतिशत रहा। वहीं फाइनल परीक्षा कुल 521 विद्यार्थी बैठे और 111 छात्र पास हुए यानी 21.31 प्रतिशत रहा। 

जयपुर। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की जून 2022 में हुई इन्टर मीडिएट एवं फाइनल परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जयपुर से कुल 71 विद्यार्थियों ने फाइनल कम्पलीट पास कर लिया है तथा इन्टर मीडिएट कम्प्लीट पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 112 रही है। जयपुर केन्द्र से फाइनल में कुल 7 विद्यार्थियों ने व इन्टर मीडिट में कुल 4 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। इन्टर मीडिएट परीक्षा में कुल 837 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें से 186 पास हुए यानी 22.22 प्रतिशत रहा। वहीं फाइनल परीक्षा कुल 521 विद्यार्थी बैठे और 111 छात्र पास हुए यानी 21.31 प्रतिशत रहा। 

नियमित पढ़ाई से मिला मुकाम

इन्टर मीडिएट के परिणाम में ऑल इंडिया स्तर में 9वीं रैंक मयंक अग्रवाल, 16वीं प्रिया शर्मा, 30वीं चंचल सोनी और 32वीं सलोनी सोनी को मिली। फाइनल में ऑल इंडिया परिणाम में 7वीं चित्रा सोनी, 30वीं राघव खंडेलवाल, 41वीं अनुराग जिंदल, 42वीं लक्षिता मोटवानी, 44वीं तरूण कुमार शर्मा, 47वीं मोहित गुप्ता और 50वीं अमोल पारीक ने प्राप्त किया। ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने कहा क नियमित पढ़ाई से यह मुकाम मिला है। चैप्टर के चेयरमैन सीएमए सुदर्शन नाहर, सीएमए श्याम लाल स्वामी, डॉ. दीपक कुमार खंडेलवाल ने बताया कि इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की जून 2023 में होने वाली फाउन्डेशन, इन्टर मीडिएट व फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 है।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

इजरायली मिसाइल ने सैन्य ठिकानों पर किया हमला  इजरायली मिसाइल ने सैन्य ठिकानों पर किया हमला 
वायु रक्षा ने अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया और नुकसान भौतिक क्षति तक सीमित रहा। इजरायल ने सीरिया में ईरान...
एंटनी ब्लिंकन ने इराक से अमेरिकी प्रतिष्ठानों की रक्षा करने का किया आह्वान 
राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में कल होगी मतगणना
तेलंगाना में कांग्रेस 3 विधानसभा क्षेत्रों में दोबारा मतदान कराने किया आग्रह
म्यांमार में सैन्य संचालित सरकार के खिलाफ हमला करने की तैयारी 
टी-20 सीरीज टीम इंडिया के नाम, ऑस्ट्रेलिया को हरा सबसे ज्यादा टी-20 जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
आज का भविष्यफल