खेलों से अनुशासन और टीम भावना सीखते है खिलाड़ी : ओला

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो का जिला स्तरीय शुभारंभ

खेलों से अनुशासन और टीम भावना सीखते है खिलाड़ी : ओला

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर ने कहा कि खेलों से खिलाड़ी अपनी कमजोरी को दूर करते हुए टीम भावना सीखते हैं।

सवाई माधोपुर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 का जिला स्तरीय शुभारम्भ जिला प्रमुख सुदामा मीना के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में जिला स्टेडियम दशहरा मैदान सवाई माधोपुर में हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया जिसकी सलामी जिला प्रमुख एवं जिला कलेक्टर द्वारा ली गई तथा ध्वजारोहण किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर ने कहा कि खेलों से खिलाड़ी अपनी कमजोरी को दूर करते हुए टीम भावना सीखते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों एवं राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से जुड़े सभी कार्मिकों, शारीरिक शिक्षकों का पंचायत एवं ब्लॉक स्तरीय खेलों का सफल आयोजन करवाने पर जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ किए गए इन खेलों के माध्यम से एक छोटे से गांव का खिलाड़ी राज्य स्तर पर 33 जिलों की टीमों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाएगा तथा उनसे अनुशासन और खेल भावना सीखेगा जो उसके दैनिक जीवन में काम आएगी। इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना द्वारा खेलों की शपथ दिलाने के साथ-साथ जिला स्तरीय खेलों के शुभारम्भ की घोषणा भी की। इस दौरान खण्डार एवं बौंली ब्लॉक की महिला टीमों के मध्य कबड्डी का मैच खेला गया। जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के पंजीकरण में राजस्थान में दसवें स्थान पर रहा है। इसमें सात पंचायत समितियों बामनवास, बौंली, चौथ का बरवाड़ा, मलारना डूंगर, खण्डार, सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी की 227 ग्राम पंचायतों के पंचायत स्तर पर 5 हजार 998 टीमो के लगभग 60 हजार खिलाड़ियों ने 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक भाग लिया। वहीं 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 13 हजार 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान सहायक खेल अधिकारी अब्दुल वहीद ने खेल प्रतिवेदन पढ़ा। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

जिला स्तर पर 61 टीमे ले रही खेलों में हिस्सा
29 सितम्बर से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 227 ग्राम पंचायत में से जिला स्तर पर चयनित 61 टीमों के 680 खिलाड़ी विभिन्न खेलों मे भाग ले रहे हैं। जिसमे 354 पुरूष व 326 महिला खिलाड़ी शामिल है। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 29 सितम्बर को कबड्डी हॉकी एवं शूटिंग वॉलीबॉल का आयोजन किया गया। वहीं 30 सितम्बर को पुरूष व महिला वर्ग के वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट व खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सायंकाल 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या एवं समापन कार्यक्रम का आयोजन भी होगा जिसमे जिले की प्रतिभाएं सांस्कृतिक परिवेश में विभिन्न प्रस्तुतियां देंगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम कपिल शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के जिला संयोजक चन्द्रशेखर जैमिनी, चौथ का बरवाड़ा प्रधान सम्पत पहाड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्मिक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

Post Comment

Comment List

Latest News