सोना तस्कर और एयर इंडिया के तीन कर्मी आज होंगे कोर्ट में पेश : पूछताछ के बाद एयरलाइन के तीन कर्मियों को भी किया गिरफ्तार
हवाई जहाज की सीट के नीचे छिपाकर 76 लाख का सोना लाने का मामला
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात कस्टम विभाग के अधिकारियों ने हवाई जहाज की सीट के नीचे डेढ़ किलो सोना छिपाकर लाने वाले एक यात्री को पकड़ा था और साथ ही एयर इंडिया के चार ग्राउंड स्टाफ को भी मिलीभगत के शक में हिरासत में लिया था। कस्टम ने बुधवार को भी दिनभर चली पूछताछ के बाद पकड़े गए चार कर्मचारियों में से तीन की सोना तस्करी में मिलीभगत का खुलासा होने पर उनको और यात्री को गिरफ्तार कर लिया। अब गुरुवार को सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त भारत भूषण अटल ने बताया कि सीट के नीचे सोना छिपाने के मामले में आरोपियों से लंबी पूछताछ की गई, जिसमें यह सामने आया कि यात्री के साथ ही एयरलाइंस के तीन कर्मचारी भी इस खेल में लिप्त थे। ऐसे में पूछताछ के बाद तीनों कर्मचारियों और यात्रियों को मंगलवार रात आठ बजे कानूनी तौर पर गिरफ्तार कर लिया था।
Comment List