पूर्व जिला प्रमुख से बदसलूकी, सीओ-एसएचओ निलम्बित

रायल्टी कर्मचारियों की गुंडई का विरोध करने पहुंचे थे चौधरी 

पूर्व जिला प्रमुख से बदसलूकी, सीओ-एसएचओ निलम्बित

पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी और एक सरपंच प्रतिनिधि को पुलिस ने गर्दन पकड़कर गाड़ी में डाल दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो उनको थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया। इससे पहले सुबह ग्रामीणों ने सोहेला डिग्गी स्टेट हाइवे पर हाडीखुर्द के यहां मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया।

पीपलू/निवाई। उपखंड क्षेत्र के हाडीखुर्द में बुधवार रॉयल्टी कर्मचारियों की गुंडागर्दी का विरोध कर रहे ग्रामीणों के पक्ष में बोलने पर पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी और एक सरपंच प्रतिनिधि को पुलिस ने गर्दन पकड़कर गाड़ी में डाल दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो उनको थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया। इससे पहले सुबह ग्रामीणों ने सोहेला डिग्गी स्टेट हाइवे पर हाडीखुर्द के यहां मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर बरौनी, पीपलू डिप्टी एवं पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। ग्रामीण नहीं माने तो डिप्टी रूद्रप्रकाश शर्मा ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। 

इधर मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने वृत्ताधिकारी बरौनी रूद्रप्रकाश शर्मा और थानाधिकारी सदर निवाई आशु सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया है। महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच अजमेर रेंज महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह को सौंपी गई है। पीसीसी चीफ गोविन्दसिंह डोटासरा ने भी घटनाक्रम पर आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। 

रॉयल्टी कर्मचारियों ने दुकान में पत्थरबाजी करते हुए एक व्यक्ति से मारपीट कर दी। मौके पर पहुंचा तो वहां मौजूद निवाई डिप्टी और थानाधिकारियों ने मुझे बात करने की तमीज नहीं होने की बात कहकर गिरफ्तार कर लिया। एसपी को जब गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली तो मुझे सोहेला बरौनी के बीच छोड़ दिया। 
-रामबिलास चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख टोंक

मौके पर पहुंचे पूर्व जिला प्रमुख फिर से भीड़ को उकसाने का कार्य करने लगे जिसके चलते उन्हें गाड़ी में बैठाकर दूर ले जाकर छोड़ दिया था। इसके बाद मौके पर शांति हैं। 
-रूद्रप्रकाश शर्मा, डिप्टी निवाई

Read More असर खबर का - बरुंधन सीसी रोड के अधूरे हिस्सों का कार्य शुरू

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई