निर्वाचन आयोग का फैसला, कोरोना संक्रमण के चलते चार राज्यों में होने वाले उपचुनावों को किया स्थगित
भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए चार राज्यों में होने वाले उपचुनावों को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है। यह निर्णय देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के चलते बने हालात को देखते हुए लिया गया है।
नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए चार राज्यों में होने वाले उपचुनावों को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है। यह निर्णय देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के चलते बने हालात को देखते हुए लिया गया है। आयोग ने कहा है कि जब तक स्थिति ठीक नहीं होती है तब तक उपचुनाव नहीं होंगे। दादर एवं नगर हवेली, मध्यप्रदेश में खांडवा और हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने थे। इनमें हरियाणा में एलेनाबाद, राजस्थान में वल्लभनगर, कर्नाटक में सिंदगी, मेघालय में राजाबाला और मॉरिगकेंग, हिमाचल प्रदेश में फतेहपुर और आंध्रप्रदेश में बाड़वेल विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
Comment List