नौकरी से जुड़ी खबर : मोटर वाहन उप निरीक्षक के 197 पदों पर होगी भर्ती , एपीआरओ के 76 पदों पर होगी भर्ती
आरएएस मेन्स 25 और 26 फरवरी को होगी
मोटर वाहन उप निरीक्षक के 197 पदों पर होगी भर्ती
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, दुर्गापुरा ने मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। चयन बोर्ड 197 पदों पर यह भर्ती करेगा। इसके लिए अभ्यर्थी दो से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं 12 और 13 फरवरी को यह भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है। बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस भर्ती से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 168 व अनुसूचित क्षेत्र के 29 पद भरे जाएंगे। परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 450 रुपए, ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रुपए व एससी-एसटी, विकलांगों को 250 रुपए का शुल्क देना होगा।
एपीआरओ के 76 पदों पर होगी भर्ती
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (एपीआरओ) भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। अभ्यर्थी 2 से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।13 फरवरी को परीक्षा प्रस्तावित है। बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा का पाठ्यक्रम अलग से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सामान्य श्रेणी के छात्रों को 450 रुपए, ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 350 रुपए व एससी-एसटी, विकलांगों को 250 रुपए शुल्क देना होगा।
आरएएस मेन्स 25 और 26 फरवरी को होगी
अजमेर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा-2021 अगले वर्ष 25 व 26 फरवरी को आयोजित की जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को तिथि घोषित कर दी। परीक्षा का आयोजन संभागीय जिला मुख्यालयों पर होगा। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम परीक्षा से पूर्व जारी कर दिया जाएगा। जबकि मुख्य परीक्षा का सिलेबल और स्कीम मंगलवार को ही आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। मोटर वाहन उप निरीक्षक के 197 पदों पर होगी भर्ती , एपीआरओ के 76 पदों पर होगी भर्ती, आरएएस मेन्स 25 और 26 फरवरी को होगी
Comment List