66 एडीशनल एसपी के तबादले

66 एडीशनल एसपी के तबादले

तबादले में पदोन्नत हुए अफसर भी शामिल

जयपुर। सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी करके 66 एडिशनल एसपी स्तर के अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें हाल ही पदोन्नत हुए अफसर भी शामिल है। आदेशानुसार एडिशनल एसपी तारा राम को एटीएस अजमेर, समदर सिंह को एचसीएमयू जोधपुर रेंज, भोमाराम को महिला अपराध अनुसंधान सैल पाली, मनोज कुमार को महिला अपराध अनुसंधान सैल नॉर्थ जयपुर कमिश्नरेट, नेम सिंह को एचसीएमयू अजमेर, अब्दुल अहमद खां एसीबी टोंक, दिनेश कुमार शर्मा को महिला अपराध अनुसंधान सैल दौसा, दिनेश कुमार मीणा को कारागार विभाग, नील कमल मीणा को महिला अपराध अनुसंधान सैल झुन्झुनूं, सुखविन्दर पाल सिंह को महिला अपराध अनुसंधान सैल बीकानेर, राकेश कुमार को महिला अपराध अनुसंधान सैल बूंदी, बृजेन्द्र सिंह भाटी को एसओजी जयपुर, नारायण लाल को अभय कमांड जोधपुर, ताराचंद चौधरी को महिला अपराध अनुसंधान सैल नागौर, नवाब खां को अपराध एवं सतर्कता जयपुर रेंज, रामचन्द्र सिंह को महिला अपराध अनुसंधान सैल टोंक, शम्भू सिंह को महिला अपराध अनुसंधान सैल सिरोही, सुभाष चंद शर्मा को एचसीएमयू बीकानेर, रजनीश कुमार को सीआईडी एसएसबी जयपुर, धर्मवीर सिंह को महिला अपराध अनुसंधान सैल अजमेर, रायसिंह बेनीवाल को एससीआरबी जयपुर, परबत सिंह राठौड़ महिला अपराध अनुसंधान सैल राजसमंद, हुकमा राम बिश्नोई को महिला अपराध अनुसंधान सैल जैसलमेर, मंजीत सिंह को महिला अपराध अनुसंधान सैल उदयपुर, वीरेंद्र पाल सिंह को एसओजी जाेधपुर, श्याम लाल को डिप्टी कमांडेंट 9वीं बटालियन आरएसी टोंक, राम कल्याण मीणा को एटीएस कोटा, गोपी चंद मीणा को महिला अपराध अनुसंधान सैल कोटा शहर, अनिल कुमार मीणा को महिला अपराध अनुसंधान सैल भरतपुर, ओम प्रकाश मीणा को लीव रिजर्व आवास पीएचक्यू, किशोर कुमार को महिला अपराध अनुसंधान सैल करौली, लाखन सिंह मीणा को एसओजी जयपुर, महेन्द्र कुमार भगत को लीव रिजर्व सीआईडी एसएसबी, दिनेश कुमार राजौरा को महिला अपराध अनुसंधान सैल सवाई माधोपुर, जय सिंह को महिला अपराध अनुसंधान सैल श्रीगंगानगर, राजेश कुमार मेश्राम को एसओजी जयपुर, भूपेन्द्र शर्मा को अभय कमांड अजमेर, निशांत भारद्वाज को महिला अपराध अनुसंधान सैल ईस्ट जोधपुर कमिश्नरेट, गोपाल सिंह भाटी को अभय कमांड जोधपुर, रघुवीर प्रसाद को महिला अपराध अनुसंधान सैल भीलवाड़ा, महेन्द्र कुमार पारीक को पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र उदयपुर, जितेन्द्र कुमार जैन को महिला अपराध अनुसंधान सैल बांरा, देवेन्द्र सिंह राजावत को महिला अपराध अनुसंधान सैल झालावाड़, हिमांश जांगिड़ को महिला अपराध अनुसंधान सैल जालाैर, सुभाष चंद को पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र जोधपुर कमिश्नरेट, ओम प्रकाश चौधरी को अभय कमांड सेन्टर बीकानेर, अतुल साहू को महिला अपराध अनुसंधान सैल भिवाड़ी, महावीर प्रसाद शर्मा को एटीएस बीकानेर, प्रियंका को अभय कमांड सेन्टर अजमेर, रोशन लाल पटेल को अभय कमांड सेन्टर उदयपुर, सौरभ तिवाड़ी को महिला अपराध अनुसंधान सैल कोटा ग्रामीण, मोहन लाल वर्मा को एसएसबी जयपुर, विक्रम सिंह को अभय कमांड सेन्टर जोधपुर कमिश्नरेट, राजेन्द्र सिंह नैन को एसीबी, भगत सिंह को अपराध एवं सतर्कता कोटा रेंज, देवानंद को महिला अपराध अनुसंधान सैल चुरू, फाउलाल को अभय कमांड सेन्टर जोधपुर, सीमा हिंगोनिया को आरपीए जयपुर, सुरेश चंद को लीव रिजर्व जयपुर रेंज, गोपाल स्वरुप मेवाड़ा को जोधपुर कमिश्नरेट, भोलाराम यादव को एटीएस अजमेर, हर्ष रत्नू को अभय कमांड सेन्टर उदयपुर, प्रति चौधरी को अभय कमांड सेन्टर अजमेर, कमल सिंह को इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा जोधपुर, अंजना सुखवाल को लीव रिजर्व उदयपुर व लादू राम को सीआईडी एसएसबी जयपुर के पद पर लगाया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें