आज आधे जयपुर में नहीं आएगा पानी

आज आधे जयपुर में नहीं आएगा पानी

बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत रामनिवास बाग और अमानीशाह में बने पंप हाउस की सफाई और रिपेयरिंग का काम होगा।

जयपुर। बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत रामनिवास बाग और अमानीशाह में बने पंप हाउस पर बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक मेंटिनेंस कार्य के चलते शटडाउन लिया जाएगा। ऐसे में जयपुर में चारदीवारी सहित एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी। इससे शहर के करीब दो लाख घरों के लगभग दस लाख लोगों को पानी नहीं मिल पाएगा। प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत रामनिवास बाग और अमानीशाह में बने पंप हाउस की सफाई और रिपेयरिंग का काम होगा। शटडाउन के कारण जयपुर के करीब 35 फीसदी एरिया में पानी की एक समय की सप्लाई बाधित रहेगी और दो दिसंबर से सप्लाई सामान्य हो जाएगी। प्रभावित एरिया में टैंकर से पानी की सप्लाई होगी।


ये इलाके रहेंगे प्यासे

शटडाउन के कारण बुधवार को वीकेआई रोड नंबर 9 से 14, जीवन दीप कॉलोनी, निवारू रोड की आंशिक कॉलोनियां, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर के सेक्टर 1 से 9, अम्बाबाड़ी, सीकर रोड, रामनगर (लंकापुरी) शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, भट्टा बस्ती ब्लॉक सी व डी, शिवाजी नगर, व्यास कॉलोनी, सुभाष नगर, बनीपार्क, गोपालबाड़ी, मोदीखाना, रामचन्द्र चौकड़ी, घाटगेट, आमेर, जयसिंहपुरा खोर, ईदगाह, बासबदनपुरा, ब्रह्मपुरी, वन विहार, दिल्ली बाईपास की कॉलोनियों में एक दिसम्बर को शाम की पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। वहीं चारदीवारी के जिन एरिया में रात आठ बजे के बाद पानी की सप्लाई होती है, वहां आंशिक रूप से सप्लाई बाधित रहेगी।

Post Comment

Comment List