यूक्रेन को खेरसॉन से रूस के हटने के कोई संकेत नहीं दिख रहे

रूस के सैन्य समूह का एक हिस्सा शहर में है

यूक्रेन को खेरसॉन से रूस के हटने के कोई संकेत नहीं दिख रहे

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने रूस के सैनिकों को खेरसॉन स्थित निप्रो नदी के दाहिने किनारे से हटने और अन्य किनारे पर फिर से संगठित होने का आदेश दिया।

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइयो पोदोल्याक ने कहा कि रुस के सैनिकों के दक्षिणी शहर खेरसॉन से पीछे हटने के कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहे है।पोदोल्याक ने बुधवार को ट्वीट किया कि हमें रुस के खेरसॉन से बिना लड़ाई के छोडऩे के कोई संकेत नहीं दिख रहे है। उन्होंने कहा कि रूस के सैन्य समूह का एक हिस्सा शहर में है और अतिरिक्त भंडार खेरसॉन क्षेत्र के लिए रखा जाता है।

इससे पहले दिन में, यूक्रेन सरकार द्वारा संचालित यूक्रिनफॉर्म समाचार एजेंसी ने बताया कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने रूस के सैनिकों को खेरसॉन स्थित निप्रो नदी के दाहिने किनारे से हटने और अन्य किनारे पर फिर से संगठित होने का आदेश दिया। रुस के सैनिकों ने गत अप्रैल में खेरसॉन शहर पर नियंत्रण कर लिया था। 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News