‘बुक राज मॉन्यूमेंट्स’ मोबाइल एप से फिर से बुक होंगे एंट्री टिकट

‘बुक राज मॉन्यूमेंट्स’ मोबाइल एप से फिर से बुक  होंगे एंट्री टिकट

दैनिक नवज्योति ने दो दिसम्बर को प्रकाशित की थी खबर

 

 जयपुर। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने ‘बुक राज मॉन्यूमेंट्स’ मोबाइल एप बनाया है। पर्यटक इस एप के जरिये प्रदेश के बाहर से भी मॉन्यूमेंट्स के प्रवेश टिकट बुक करा सकता है, लेकिन इस एप में पिछले कुछ दिनों से दिक्कत सामने आई थी और एंट्री टिकट बुक नहीं हो पा रहे थे। टूरिस्टों की इस समस्या को दैनिक नवज्योति ने दो दिसम्बर को ‘बुक राज मॉन्यूमेंट्स मोबाइल एप से मॉन्यूमेंट्स के एंट्री टिकट नहीं हो पा रहे बुक’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का ध्यान एप की इस कमी की ओर गया। इसके बाद अब एप ने काम करना शुरू कर दिया है। अब पर्यटक आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जंतर-मंतर, हवामहल स्मारक, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, सिसोदिया बाग, ईसरलाट और विद्याधर बाग के टिकट फिर से बुक कर सकेंगे। गौरतलब है कि पुरातत्व विभाग ने जुलाई, 2021 को मोबाइल एप शुरू किया था ताकि पर्यटक मॉन्यूमेंट्स की टिकट विंडों पर लगने वाली भीड़ से बचकर आॅनलाइन मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक कर सकें।

Post Comment

Comment List