कोरोना का कहर : मलेशिया में कोरोना के 4,896 नये मामले
संक्रमितो की संख्या बढ़कर 2,654,474 हो गई
कुआलालम्पुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 4,896 नए मामले सामने आये और संक्रमितो की संख्या बढ़कर 2,654,474 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी डेटा के अनुसार देश में 18 नए मामले विदेश से आए हुए है जबकि 4,878 मामले स्थानीय संपर्कों से प्राप्त हुए है।
कोरोना से 36 से अधिक मरीजों की मौत होने पर मृतकों की संख्या बढ़कर 30,574 हो गई है और इसी अवधि में 4,678 लोगों के स्वस्थ होने के बाद आकंड़ा बढ़कर 2,561,232 हो चुका है। मलेशिया में 62,668 सक्रिय मामले मौजूद है और 490 मरीज गहन देखरेख में है जबकि 269 मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मलेशिया में कोरोना वैक्सीन का पहला कोरोना डोज लेने वाले 79.2 फीसदी है जबकि 77.9 फीसदी दोनों डोज ले चुके हैं।
Comment List