CM गहलोत के OSD लोकेश शर्मा दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश : मुश्किलें नहीं होगी कम!
फोन टेपिंग मामले में लोकेश शर्मा से करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई।
नई दिल्ली। फोने टेपिंग मामले में लंबी जदोजहद के बाद आखिर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी (OSD) लोकेश शर्मा दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए। लोकेश शर्मा क्राइम ब्रांच के रोहिणी स्थित दफ्तर पहुंचे थे। फोन टेपिंग मामले में लोकेश शर्मा से करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान लोकेश ने क्राइम ब्रांच के सामने अपना पक्ष रखा। लोकेश शर्मा क्राइम ब्रांच के समक्ष चौथी बार नोटिस भेजे जाने पर पैश हुए है। इससे पहले तीन बार लोकेश ने व्यक्तिगत कारणों से क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश होने में असमर्थता जताई थी और अपना लिखित में जवाब भेजा था। हालांकि आगे भी पूछताछ के लिए लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच के समक्ष पूछताछ के लिेए कोर्ट के निर्देशानुसार पेश होना होगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिलहाल किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा रखी है। हालांकि शर्मा को जांच में सहयोग करने के भी निर्देश दिए गए थे। ऐसे में क्राइम ब्रांच की आगामी नोटिस पर भी लोकेश शर्मा को दिल्ली तलब होना पड़ सकता है। उल्लेखनिय है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तुगलक रोड थाने में फोने टेपिंग मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।
Comment List