किसान आंदोलन स्थगित, 11दिसंबर से किसान करेंगे घर वापसी, SKM ने किया किसान आंदोलन खत्म करने का ऐलान
378 दिनों बाद किसानों की घर वापसी
नई दिल्ली। दिनांक 09 दिसंबर 2021 किसानों की डायरी में स्वर्णीम दिन के रूप में लिखा जाएगा। वजह है किसानों की बड़ी जीत। दरअसस SKM ने किसान आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है। किसान धरना स्थल से (11 दिसंबर) परसों से घर वापसी करेंगे। 378 दिनों बाद किसानों की घर वापसी होगी। संयुक्त किसान मोर्चा की गुरूवार को हुई बैठक में किसान आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। किसान संगठनों ने सरकार को चिठ्ठी लिखी है। किसान नेताओं का कहना है कि हम बड़ी जीत लेकर जा रहे है। शुक्रवार को (10 दिसंबर) को किसान CDS बिपिन रावत सहित शहीद हुए सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देंगे। शनिवार (11 दिसंबर) को विजय दिवस मनाएंगे। 15 जनवरी को फिर से बैठक होगी। साथ ही हर महीने अपनी मांगों को लेकर समीक्षा करेंगे। साथ ही सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि सरकार वादे पूरा नहीं करेंगी तो हम फिर आंदोलन करेंगे। उल्लेखनिय है कि किसानों ने करीब 1 साल तक 3 कृषि कानूनों को रद्द करवाने और समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्ष किया।
Comment List