
इजरायल में बम ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत
14 घायल हो गए
पुलिस ने बताया कि विस्फोटक उपकरणों के कारण ब्लास्ट हुए। एक विस्फोट यरुशलम के पास एक बस स्टॉप पर हुआ।
यरुशलेम। इजरायल के यरुशलेम में 2 बम विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोटक उपकरणों के कारण ब्लास्ट हुए। एक विस्फोट यरुशलम के पास एक बस स्टॉप पर हुआ। दूसरा पूर्वी यरुशलम में स्थित रामोट के एक बस अड्डा पर हुआ।
मैगन डेविड एडोम आपातकालीन चिकित्सा सेवा के महानिदेशक एली बिन ने बताया कि 15 लोग घायल हुए है और उनमें से कुछ गंभीर घायल है। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। एक अन्य बयान में पुलिस ने बताया कि विस्फोट एक समन्वित आतंकवादी हमले का भाग थे।
Tags: blast
Related Posts

Post Comment
Latest News

27 Sep 2023 16:31:39
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने भी बेरोजगारी को लेकर कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा त्रस्त हैं...
Comment List