अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, दिल्ली के यश धुल करेंगे कप्तानी

अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, दिल्ली के यश धुल करेंगे कप्तानी

यश ने टूर्नामेंट के दौरान टीम द्वारा खेले गए पांच मैचों में डीडीसीए के लिए 75.50 के शानदार औसत के साथ 302 रन बनाए थे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आगामी 23 दिसंबर से शुरू हो रहे एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। टीम की कप्तानी यश धुल को सौंपी गई है। दिल्ली के यश का यह साल काफी अच्छा रहा है। वह इस साल की शुरुआत में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान टीम द्वारा खेले गए पांच मैचों में डीडीसीए के लिए 75.50 के शानदार औसत के साथ 302 रन बनाए थे।

अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने एशिया कप से पहले बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में 11 से 19 दिसंबर के बीच होने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए भी 25 सदस्यीय का चयन किया है। इसके अलावा बीसीसीआई ने स्टैंडबाय खिलाड़यिों को भी चुना है जो एनसीए के तैयारी शिविर में भाग लेंगे। इनमें आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौड़ा और पीएम ङ्क्षसह राठौर शामिल हैं। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि अगले साल जनवरी-फरवरी में वेस्ट इंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गत चैंपियन भारत 2012 में पाकिस्तान के साथ ट्रॉफी साझा करने सहित पिछले आठ संस्करणों में छह बार एसीसी अंडर-19 एशिया कप खिताब जीता है।

भारतीय अंडर-19 टीम : यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स (फिटनेस मंजूरी के अधीन)।

Post Comment

Comment List

Latest News

अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल
कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी कोटा - गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन से दो लोगों को डिटेन किया...
10 किलो 792 ग्राम गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा