सर्दी ने किया बेहाल, कई जगह गलन

सर्दी ने किया बेहाल, कई जगह गलन

सूर्य की धूप दोपहर में बेअसर होने लगी

 जयपुर। राज्य में सर्दी ने लोगों को खासा बेहाल कर दिया है। उत्तरी हवाओं के चलने से गलन का दौर शुरू हुआ है, जिससे सूर्य की धूप अब दोपहर में बेअसर होने लगी है। फतेहपुर शेखावाटी में बीती रात तापमान शून्य से बढ़कर 1.4 डिग्री दर्ज हुआ, लेकिन खेतों में पाला गिरने से फसलों को नुकसान का अनुमान है।

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान अभी भी दस डिग्री से कम है, जिससे सर्दी का असर बना हुआ है। शेखावाटी अंचल में अन्य हिस्सों की तुलना में सर्दी का अधिक असर है। मौसम विभाग के सूत्रों ने मंगलवार से रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी की संभावना जताई है, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिल पाएगी। राजधानी में दिन का तापमान 22.8 और रात का तापमान 10.7 डिग्री दर्ज हुआ।

फतेहपुर शेखावाटी में
रात के तापमान में मामूली सुधार, 1.4 डिग्री दर्ज
आज से दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना, सर्दी से राहत नहीं


शाम ढलने के साथ ही बाजारों में सन्नाटा

सर्दी के चलते शाम ढलने के साथ ही बाजारों मे सन्नाटा पसर जाता है। लोग घरों को लौट जाते हैं। गर्मियों में देर शाम तक गुलजार रहने वाले बाजार अब शाम ढलने के साथ सूने हो जाते हैं।


कहां कितना दर्ज हुआ रात का तापमान

बीकानेर 8.5, चूरू 5.4, जैसलमेर 8.3, जोधपुर 12.3, कोटा 10.6, श्रीगंगानगर 7.6, उदयपुर 10.6, भीलवाड़ा 8.2, टोंक 8.5, अलवर 7.6, पिलानी 6.6, सीकर 5.6, चित्तौड़गढ़ 9.6, फलौदी 8.8 और सवाईमाधोपुर में रात का तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Post Comment

Comment List