आयकर विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात जेईएन 1.50 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, देर रात दूसरा जेईएन भी अरेस्ट

आयकर विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात जेईएन 1.50 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, देर रात दूसरा जेईएन भी अरेस्ट

आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च जारी

 जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर देहात इकाई टीम ने मंगलवार को जयपुर आयकर विभाग की मूल्यांकन शाखा में तैनात जेईएन पंकज कुमार चौधरी को परिवादी से 1.50 लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं इस प्रकरण में मौके से फरार हुए दूसरे जेईएन दिव्य प्रकाश मीणा को भी देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वह भागकर अपने निवास पर पहुंच गया था। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जयपुर देहात टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी कि आयकर विभाग की कार्रवाई में उसकी सम्पत्ति का वेल्यूएशन कम करने की एवज में आयकर विभाग की मूल्यांकन शाखा में तैनात जेईएन पंकज कुमार चौधरी और दिव्य प्रकाश मीणा पांच लाख रुपए की घूस मांग रहे हैं। इस पर टीम ने जांच की तो परिवादी से बातचीत के बाद आरोपी तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने को तैयार हो गए। इसके बाद एसीबी के एएसपी नरोत्तम वर्मा ने ट्रेप कार्रवाई कर पंकज कुमार चौधरी निवासी बिसाउ झुंझुंनू हाल निवासी महेश नगर जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। पंकज मूल रूप से सीपीडब्ल्यूडी में जेईएन है। वह प्रतिनियुक्ति पर मूल्यांकन शाखा आयकर विभाग में तैनात है। पंकज की गिरफ्तारी की भनक लगते ही साथी जेईएन दिव्य प्रकाश मीणा मौके से फरार हो गया था लेकिन उसे भी देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों के आवास समेत अन्य जगहों पर सर्च जारी है।

50 लाख की वेल्यूएशन बना दी

एएसपी वर्मा ने बताया कि ये दोनों ही वर्ष 2018 बैच के हैं और यहां पर डेपुटेशन पर आए हैं। इन्होंने मालवीय नगर इनकम टैक्स कॉलोनी में सरकारी आवास को ऑफिस में कन्वर्ट कर रखा है। इन दोनों ने परिवादी के मकान की वैल्यू 50 लाख रुपए बना दी। जब परिवादी ने इनसे रिक्वेस्ट की तो तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई, जिसमें पंकज और दिव्य प्रकाश मीणा दोनों शामिल थे। इन दोनों ने परिवादी से कहा कि मकान की वैल्यू 25 लाख रुपए बना देंगे, लेकिन पांच लाख रुपए देने होंगे। उसके बाद लगातार घूस के लिए परिवादी को परेशान किया जा रहा था। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सालाना परीक्षाएं अब अगले वर्ष मार्च में ही शुरू होंगी। पूर्व में यह परीक्षा 20...
कश्मीर में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया 
आर्यन को बोरवेल से निकालने के सारे प्रयास विफल
एचजेयू पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा 17 दिसंबर को, गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा
प्रदेश में 25 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की जरूरत, आरपीएससी ने केवल 2100 की निकाली भर्ती
प्रशांत महासागर में अमेरिका की व्यापक सैन्य तैयारी, चीनी विस्तारवाद से निपटने को गुआम को अभेद्य दुर्ग में बदला
मकान के बाहर 4 साल की बच्ची से ज्यादती, भाई के साथ गई थी ट्यूशन