तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 2 मामले आए सामने
तेलंगाना में कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के 2 मामले सामने आए है। तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. राव ने इसकी पुष्टि की।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के 2 मामले सामने आए है। तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. राव ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि केन्या और सोमालिया से आए दो यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद उनके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए हैरदाराबाद स्थित सेंटर फॉर सेलुलर एंड मोलेकुलर बायोलॉजी भेजा गया था, जहां दोनों के ओमिक्रॉन से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई।
ओमिक्रॉन से ग्रसित मिले मरीजों में केन्या से आई एक महिला है, जबकि दूसरा एक व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के दो करीबी संपर्को के नमूने एकत्र किए गये है और यह पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा कि क्या वह भी ओमिक्रॉन से ग्रसित है।
Comment List