
दैनिक नवज्योति खबर का असर : टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद जौनापुरिया गिरफ्तारी प्रकरण : पुलिस मुख्यालय ने सांसद मामले में तलब की रिपोर्ट, पूछा: अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी
टोंक एसपी-थानाधिकारी से पूरे मामले में आला अफसरों ने लिया अपडेट, जल्द कार्रवाई के निर्देश
जयपुर। टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की दो मामलों में गिरफ्तारी अब तक नहीं होने और उनके केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के साथ पुलिस सुरक्षा में घूमने, स्वागत कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय, जयपुर के आला अफसरों ने टोंक एसपी और मालपुरा थानाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है और पूछा कि अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है। दैनिक नवज्योति में 15 दिसम्बर के अंक में ‘सांसद जौनापुरिया की गिरफ्तारी के आदेश, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री साथ थे, स्वागत होता रहा, पुलिस सुरक्षा में खड़ी रही..... अब दिल्ली जाकर बैठे’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने टोंक एसपी ओमप्रकाश और मालपुरा थानाधिकारी कैलाश विश्नोई से मामले में अब तक की गई कार्रवाई की प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब की है। अधिकारियों ने पूछा है कि अब तक उन सहित अन्य शेष लोगों की गिरफ्तारियां क्यों नहीं हुई है? टोंक पुलिस प्रशासन ने मामले में अब तक की गई कार्रवाई और जल्द ही उनके नोटिस के बावजूद थाने नहीं आने पर वारंट जारी कर गिरफ्तार कर लाने की बात आला अफसरों को कही है। जयपुर पुलिस मुख्यालय ने एसपी और थानाधिकारी को अग्रिम सभी कार्रवाई की रिपोर्ट से अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
क्या है मामला
गौरतलब है कि 2018 में मालपुरा में तिरंगा यात्रा के दौरान दंगा भड़काने को लेकर 25 नवम्बर और 2020 में कोरोना महामारी एक्ट में लॉकडाउन के उल्लंघन पर 8 दिसम्बर को सीआईडी-सीबी ने स्थानीय पुलिस को जौनापुरिया को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे, लेकिन वे खुलेआम घूमते रहे। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के साथ 10 दिसम्बर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका देवली में स्वागत भी किया और पुलिस उन्हें पकड़ने की जगह सुरक्षा देती रही।
टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया गिरफ्तारी प्रकरण में अब तक की प्रगति रिपोर्ट जिला पुलिस से मांगी है। - रविप्रकाश मेहरड़ा, एडीजी, क्राइम
केन्द्रीय मंत्री के साथ राज्यपाल से भी मिले थे जौनापुरिया
जौनापुरिया 10 दिसम्बर को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ देवली के सीआईएसएफ कैंपस में जाकर समारोह में हिस्सा लिया। इसके बाद जयपुर भी आए थे। उन्होंने यहां मिश्रा के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की थी। इसके बाद वे लौटकर अपने टोंक लोकसभा क्षेत्र नहीं गए। सीधे दिल्ली चले गए। अभी वे दिल्ली में ही हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List