शिक्षकों ने शांति धारीवाल को दिया ज्ञापन
शिक्षकों ने शांति धारीवाल को दिया ज्ञापन
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की जनसुनवाई में पुरस्कृत शिक्षक फोरम के शिक्षक प्रतिनिधि भी पहुंचे। उनके लिए राज्य सरकार की घोषित रियायती दर पर आवास योजना के लिए ज्ञापन दिया। पुरस्कृत शिक्षक फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की थी कि राज्य के राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को राजस्थान आवासन मंडल में रियायती दर पर भूखंड या फ्लैट दिए जाएंगे।
इस घोषणा के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात की। इसके अलावा आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा, यूडीएच सचिव सहित अनेक अधिकारियों से भी मुलाकात की, लेकिन घोषणा पूरी नहीं की गई। मुद्दा फ्लैट या भूखंड आवंटन का नहीं है। सरकार रियायती दर पर जो भूखंड या फ्लैट देगी। उसमें पैसे जमा कर आएंगे। पुरस्कृत शिक्षकों को बतौर सम्मान, जो रियायती दर पर फ्लैट देने का वादा किया था। वह अभी तक पूरा नहीं हुआ। जनसुनवाई में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के सामने समस्या एक बार फिर रखी है।
Comment List