भारत का लक्ष्य है दुनिया के लिए प्रमुख सेमीकंडक्टर सप्लायर बनना : वैष्णव 

सरकार की ओर से किया गया 10 अरब डॉलर का निवेश

भारत का लक्ष्य है दुनिया के लिए प्रमुख सेमीकंडक्टर सप्लायर बनना : वैष्णव 

सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़े बाजार को सेमीकंडक्टर की जरूरत है और भारत के पास बेहतर बुनियादी ढांचा, प्रतिभा और प्रौद्योगिकी है जिसके जरिए वो एक सेमीकंडक्टक के तौर पर उभर कर सामने आ सकता है।

दावोस। केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वैश्विक सेमीकंडक्टर बाजार में एक बड़े अवसर का अंदाजा लगाते हुए भारत ने दुनिया के लिए एक प्रमुख सप्लायर बनने की योजना को गति दी है। इसके लिए सरकार की ओर से 10 अरब डॉलर का निवेश भी किया गया है। विश्व आर्थिक मंच 2023 की वार्षिक बैठक के एक सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़े बाजार को सेमीकंडक्टर की जरूरत है और भारत के पास बेहतर बुनियादी ढांचा, प्रतिभा और प्रौद्योगिकी है जिसके जरिए वो एक सेमीकंडक्टक के तौर पर उभर कर सामने आ सकता है।

उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय बड़ी संख्या में प्रतिभा को बढ़ावा दे रहा है हमने भी अपने यहां के छात्रों में प्रतिभा के सही विस्तार के लिए कई विश्वविद्यालयों के साथ खुद को जोड़ा है। सरकार की अपनी निवेश योजनाओं के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार खुद 10 अरब डॉलर का निवेश कर रही है और उसने लंबे समय के लिए एक प्रोग्राम तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि भारत, पूरी दुनिया के लिए एक प्रमुख सेमीकंडक्टर सप्लायर बनने की क्षमता रखता है। यहां इलेक्ट्रिकल वाहनों सहित सभी अत्याधुनिक तकनीकों आवश्यकताओं को पूरा करने के तरीके हैं। हमें भरोसा है कि मांग बहुत बड़ी होने वाली है। उद्योग अगले 6-7 वर्षों में दोगुना होकर 1 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने वाला है, जिसमें विकास दर में बड़े पैमाने पर तेजी आएगी। वैष्णव ने यह भी कहा कि सरकार पर्यावरण के प्रति सचेत है और यह सुनिश्चित करेगी कि नई फैक्ट्रियों को हरित ऊर्जा की आपूर्ति की जाए।

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रेन में महिला की हुई प्री-मेच्योर डिलीवरी, स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन ट्रेन में महिला की हुई प्री-मेच्योर डिलीवरी, स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
विवाहिता में खून की कमी होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। 
जे पी नड्डा का जयपुर दौरा स्थगित, अब वीसी से ही पार्टी नेताओं से करेंगे संवाद
भरोसा रखें भगवान आपको मिलेंगे, समर्पण भाव से याद करें: पंडित विजय शंकर
जाति के आधार पर कैदियों को काम देना असंवैधानिक: सुप्रीम कोर्ट
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के लगाए आरोप बेबुनियाद : फजलुर्रहीम
घट स्थापना और अखंड ज्योत प्रज्वलित कर हुआ नवरात्र का शुभारंभ
गुरुकुल में आग लगने से तीन बच्चे झुलसे, दो की हालत गंभीर