आसमान में तनी रही बादलों की चादर
पहाड़ों से आ रही हवा से सर्द हुआ मौसम
पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें जम गई। हाड़ौती अंचल के कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा।
जयपुर। राज्य में मौसम ने रविवार को फिर से पलटी मारी और दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। उत्तर भारत में हुई बर्फबारी और बारिश से राज्य में मौसम सर्द हो गया और शीतलहर से लोग दिनभर परेशान रहे। राज्य के एक मात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में बीती रात तापमान माइनस में चला गया। पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें जम गई। हाड़ौती अंचल के कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। शीतलहर और गलन के कारण लोगों के कंपकंपी छूट गई। राज्य के अधिकांश हिस्सों में फिर से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई, इससे एकबारगी फिर से सर्दी का मौसम कड़ा हो गया। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 21.4 और रात का तापमान 10.5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के आपसी इंटरेक्शन के कारण पूर्वी राजस्थान में 23 जनवरी से कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना हैं। मावठ होने से रबी की फसल को फायदा होगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List