5.png)
कांग्रेस की बैठकों से नदारद रहने वाले नेताओं पर कांग्रेस प्रभारी व प्रदेशाध्यक्ष ने नाराजगी जताई
‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के लिए हुए कार्यकर्ता संवाद में 34 में से 20 ही विधायक पहुंचे
प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मीडिया से कहा कि पार्टी की बैठकों में जो भी नेता नहीं आ रहे हैं, उन्हें बैठक में आना ही चाहिए। यह ठीक नहीं है कि पूर्व सूचना के बाद भी विधायक और मंत्री बैठक में नहीं आए। बैठक में नहीं आने वाले नेताओं की सूची तैयार की जाएगी।
ब्यूरो/ नवज्योति, जयपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस की बैठकों से नदारद रहने वाले मंत्रियों और विधायकों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रंधवा ने कहा कि मोदी कि आसिंद में हुई सभा में उन्होंने ईआरसीपी पर एक भी शब्द नहीं बोला। जबकि राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासन में 73 गुर्जर मारे गए थे।
प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मीडिया से कहा कि पार्टी की बैठकों में जो भी नेता नहीं आ रहे हैं, उन्हें बैठक में आना ही चाहिए। यह ठीक नहीं है कि पूर्व सूचना के बाद भी विधायक और मंत्री बैठक में नहीं आए। बैठक में नहीं आने वाले नेताओं की सूची तैयार की जाएगी। कांग्रेस के पूर्व राष्टÑीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3200 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर सकते हैं तो हम पार्टी के लिए काम क्यों नहीं कर सकते हैं। यह चुनावी वर्ष है, ऐसे में पार्टी नेताओं को राज्य की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना चाहिए। जबकि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से भी जनता को अवगत करना चाहिए। ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का जयपुर संभाग का कार्यकर्ता संवाद में 34 विधायक व मंत्रियों को आना था, लेकिन बैठक में मात्र 20 विधायक ही पहुंचे। इस पर दोनों नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List