कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी सरकार, ऐसे लोगों की करें शिकायत: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि दवाइयों और अन्य जरूरी सामान की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन 100 नंबर पर कॉल कर अवश्य करें।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि दवाइयों और अन्य जरूरी सामान की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। गहलोत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में भी कुछ लोग दवाइयों और अन्य जरूरी सामानों की जमाखोरी और कालाबाजारी करने का निकृष्ट कृत्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर राजस्थान सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन 100 नंबर पर कॉल कर अवश्य करें।
गौरतलब हैं कि ऑक्सीजन, रेमडेसिविर तथा कोविड उपचार में आने वाली अन्य दवा-उपकरणों की कालाबाज़ारी व जमाखोरी की पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं। कालाबाजारी करने वाले इन लोगों में से कुछ को एसीबी ने पकड़ा भी है। अब मुख्यमंत्री ने इससे निपटने के लिए पुलिस को भी सख्त कदम उठाने को कहा है।
Comment List