बाइक सवार पर गिरा भारी भरकम लोहे का पाइप, मौत

मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन, आश्वासन के बाद उठाया शव

बाइक सवार पर गिरा भारी भरकम लोहे का पाइप, मौत

मामला ज्यादा गर्माने पर ईसरदा जल परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही कम्पनी के प्रोजेक्टर मैनेजर के साथ प्रशासन व धरनार्थियों के प्रतिनिधि मंडल की एसडीएम कार्यालय में वार्ता हुई। आश्वासन के बाद देर शाम पोस्टमार्टम कराया गया।

बांदीकुई। स्थानीय थाना इलाके के समीपवर्ती सुनगाड़ी के निकट रविवार दोपहर ईसरदा बांध परियोजना के तहत पाइप लाइन डालते समय रस्सी टूट जाने से क्रेन से छूटकर भारी भरकम लोहे का पाइप बाइक सवार पर गिर गया। इसके कारण बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीण राजकीय अस्पताल बांदीकुई के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को पचास हजार रुपए मुआवजा देने व मृतक की पत्नी को पेंशन देने की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और अस्पताल में धरना देकर बैठ गए। मामला ज्यादा गर्माने पर ईसरदा जल परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही कम्पनी के प्रोजेक्टर मैनेजर के साथ प्रशासन व धरनार्थियों के प्रतिनिधि मंडल की एसडीएम कार्यालय में वार्ता हुई। आश्वासन के बाद देर शाम पोस्टमार्टम कराया गया।

जानकारी के अनुसार, दौसा जिले के कोलवा थाना इलाके के बडोली गांव निवासी युवक करतार सिंह गुर्जर (25) रविवार दोपहर को बाइक से बांदीकुई के निकट आभानेरी गांव में अपनी बहन से मिलने के लिए जा रहा था। इसी दौरान आभानेरी के पास सुनगाड़ी गांव के समीप ईसरदा बांध योजना के तहत पाइप डालने का काम रही क्रेन का रस्सा टूट जाने से बड़ा पाइप बाइक के ऊपर जा गिरा। इससे करतार सिंह गुर्जर की मौत हो गई। 

Tags: Accident

Post Comment

Comment List

Latest News

अलास्का में नदी में गिरा विमान, लोगों से बचने का आग्रह अलास्का में नदी में गिरा विमान, लोगों से बचने का आग्रह
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अलास्का प्रमुख क्लिंट जॉनसन ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि जब डगलस डीसी-4...
बीकानेर शहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष उस्मान गनी भाजपा से निष्कासित
पाकिस्तान में सैन्य अभियान में मारे गए 3 आतंकवादी, एक गिरफ्तार
Supreme Court ने ईवीएम-वीवीपैट पर चुनाव आयोग से मांगा स्पष्टीकरण
किंग में डॉन का किरदार निभाएंगे शाहरूख खान!
लोकसभा चुनाव के पहले फेज में वोटिंग करने में शहरों के मतदाता रहे आगे
हाड़ौती के दो धुरंधर, कल तक जो दोस्त थे, आज सबसे बड़े धुर विरोधी